15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक राजपथ पर बम फोड़े, दुकानों पर हमला छात्रों का उत्पात

पटना: पटना कॉलेज के मिंटो छात्रवास के छात्रों ने अपने साथी से हुई मारपीट का बदला लेने के लिए बुधवार की रात पटना कॉलेज से लेकर लाल बाग तक ताबड़तोड़ बमबाजी की. इस दौरान छात्रों ने कई दुकानदारों को पीटा और उनकी दुकानों में तोड़फोड़ की. इसमें एक दुकानदार समेत तीन लोग घायल हो गये. […]

पटना: पटना कॉलेज के मिंटो छात्रवास के छात्रों ने अपने साथी से हुई मारपीट का बदला लेने के लिए बुधवार की रात पटना कॉलेज से लेकर लाल बाग तक ताबड़तोड़ बमबाजी की. इस दौरान छात्रों ने कई दुकानदारों को पीटा और उनकी दुकानों में तोड़फोड़ की.

इसमें एक दुकानदार समेत तीन लोग घायल हो गये. सभी पीएमसीएच लाया गया. घटना के विरोध में लाल बाग व उसके आसपास के लोगों ने जम कर हंगामा किया और टाउन डीएसपी मनोज कुमार तिवारी और पीछे से सायरन बजाते आ रही पीरबहोर पुलिस की जिप्सी पर पथराव किया. इसमें दोनों गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. लोगों ने टाउन डीएसपी के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की. इसमें डीएसपी मनोज तिवारी को चोटें आयी हैं.

इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे, लेकिन उन पर भी लोगों ने पथराव कर दिया. फिर पुलिस ने मोरचा संभाला और लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. लेकिन, लोग मानने को तैयार नहीं थे. इससे पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इसके बाद लोगों ने पटना विवि मुख्यालय के सामने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. इसी बीच एसएसपी मनु महाराज दल-बल के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत किया. हालांकि, करीब दो घंटे तक अशोक राजपथ पर पटना कॉलेज से लेकर लाल बाग तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना के बाद आसपास की सभी दुकानें बंद हो गयीं.

दुकान बंद करने के समय बोला हमला: लाठी-डंडे, हॉकी स्टिक व बमों से लैस मिंटो हॉस्टल के सैकड़ों छात्रों ने रात नौ बजे अचानक ही पटना कॉलेज से लेकर लालबाग के दुकानदारों पर हमला कर दिया. इस दौरान छात्रों के सामने जो आया, उसकी जम कर पिटाई कर दी. दुकानों के अंदर घुस कर तोड़फोड़ की और दुकानदारों की लाठी-डंडे से पिटाई की. छात्रों का दूसरा जत्था ताबड़तोड़ सड़क से लेकर दुकान के सामने बमबाजी करता रहा. इसमें बरतन दुकानदार विनोद प्रसाद (लालबाग) को बम के छींटे लगे और वे घायल हो गये. छात्रों ने खरीदारी करने आये कॉमर्स कॉलेज के छात्र मकसूद अख्तर (किशनगंज) को भी नहीं बख्शा और लाठी-डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया. उसकी स्थिति गंभीर है. वह बोलने की स्थिति में नहीं था. उसके भाई ने बताया कि मकसूद सामान खरीदने के लिए वहां आया था. मिंटो हॉस्टल के छात्रों ने मारपीट कर घायल कर दिया. छात्रों ने फरहान अख्तर (गाजा गली, पीरबहोर) की भी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. तीनों को पीएमसीएच में भरती कराया गया.

घायल दुकानदार विनोद प्रसाद ने बताया कि वह अपने बरतन दुकान में रोज की तरह दिन भर की कमाई को जोड़ कर बंद करने का मन बना रहे थे. इसी बीच बड़ी संख्या में छात्र मारो-मारो कहते हुए दुकान के अंदर बमबाजी की, जिसमें वे घायल हो गये. उन्हें बम के छींटे लगे. इसके बाद छात्र आगे बढ़ गये. उन्होंने किसी को पहचानने से इनकार किया.

चौहट्टा गली से वाहनों को मोड़ दिया गया
घटना होने के बाद अशोक राजपथ चौहट्टा गली से आगे पटना कॉलेज की ओर वाहनों को बढ़ने से रोक दिया गया. उन वाहनों को चौहट्टा गली से दूसरे मार्ग से महेंद्रू की ओर जाने का निर्देश दिया गया.

स्थानीय लोगों ने पीटा था छात्र को
मंगलवार को चाय पीने गये एक छात्र की लालबाग के लोगों ने पिटाई कर दी थी. माहौल कल ही गरम हो गया था, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया था. घटना के बाद पटना कॉलेज से लेकर लालबाग तक पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. कोने-कोने पर पुलिस के लाठीधारी व हथियारबंद जवानों की तैनाती कर दी गयी थी. लेकिन, जवानों के पास पथराव से निबटने के लिए उनके पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे. कुछ जवानों के पास ही यह व्यवस्था थी, लेकिन जिस तरह की भीड़ उन्मादी थी, उसकी अपेक्षा काफी कम थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें