19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ‘जंगलराज” की वापसी के BJP के आरोप को शत्रुघ्न ने किया खारिज

पटना : बिहार में रंगदारी के लिए इंजीनियरों की हत्या के कुछ मामले सामने आने पर राज्य में कथित ‘जंगलराज’ की वापसी के भाजपा के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि छोटी सी अवधि में किसी सरकार के प्रदर्शन को नहीं […]

पटना : बिहार में रंगदारी के लिए इंजीनियरों की हत्या के कुछ मामले सामने आने पर राज्य में कथित ‘जंगलराज’ की वापसी के भाजपा के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि छोटी सी अवधि में किसी सरकार के प्रदर्शन को नहीं आंका जा सकता. भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों की ओर से बिहार में कथित ‘जंगलराज’ फिर से आ जाने का आरोप बार-बार लगाये जाने पर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद सिन्हा ने कहा कि ‘छोटे सी अवधि में किसी सरकार का प्रदर्शन आंकने का यह कोई तरीका नहीं है.’

बिहार में करीब दो महीने पुरानी जदयू, राजद और कांग्रेस की महागठबंधन सरकार के बारे में सिन्हा ने कहा, ‘बिहार की नयी सरकार का तो हनीमून पीरियड भी अभी खत्म नहीं हुआ है.’ प्रदेश भाजपा के कुछ नेताओं की ओर से की गयी ‘साजिश’ के विरोध में बिहार विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान से खुद को दूर रखने वाले सिन्हा ने सवाल दागा, ‘दिल्ली और महाराष्ट्र में क्या हो रहा है ?’

गौरतलब है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के जिम्मे है, जबकि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार है. सिन्हा ने कहा, ‘नकारात्मक राजनीति कभी सफल नहीं होती. मैं नकारात्मक राजनीति का हिमायती नहीं हूं.’ इससे पहले, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी और अन्य ने दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या और वैशाली सहित कुछ अन्य जिलों में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद ‘जंगलराज-2′ का नारा दिया था.

केंद्रीय मंत्री और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी बिहार में बिगडती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला था. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी आपराधिक घटनाओं में बढोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन करने की धमकी दी है.

हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान कई बार भाजपा के लिए शर्मिंदगी का सबब बन चुके सिन्हा ने अफसोस जताते हुए कहा, ‘अब तक हार पर गंभीर आत्म-मंथन नहीं किया गया है.’ अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके सिन्हा ने कहा, ‘बीमारी के इलाज के बगैर हम पूरी ताकत से आगे कैसे बढ पाएंगे?’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें