बिहार:पुलिस-आदिवासी भिड़े,चली गोलियां,हुई बमबाजी

पूर्णिया:जिला प्रशासन ने 16 माह पूर्व मिल्लिया ट्रस्ट की कब्जाई जमीन गुरुवार को खाली करवा ली. इस दौरान पुलिस और कब्जाधारियों के बीच भिड़ंत हो गयी. पुलिस के अनुसार कब्जाधारी अंधाधुंध तीर व गोलियां चलाने लगे. पुलिस को आत्मरक्षार्थ अश्रु गैस एवं गोलियां चलानी पड़ी. इसी बीच वहां घरों से आग की लपटें उठी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 4:11 PM

पूर्णिया:जिला प्रशासन ने 16 माह पूर्व मिल्लिया ट्रस्ट की कब्जाई जमीन गुरुवार को खाली करवा ली. इस दौरान पुलिस और कब्जाधारियों के बीच भिड़ंत हो गयी. पुलिस के अनुसार कब्जाधारी अंधाधुंध तीर व गोलियां चलाने लगे. पुलिस को आत्मरक्षार्थ अश्रु गैस एवं गोलियां चलानी पड़ी.

इसी बीच वहां घरों से आग की लपटें उठी और कई झोपड़ियां जल गयी. पुलिस के अनुसार कब्जाधारियों ने भागने के क्रम में किसी घर में आग लगा दी. इस घटना में एक एएसपी समेत सात पुलिसकर्मी तीर के वार से घायल हो गये. उधर कब्जाधारियों में एक की मौत हो गयी, जबकि दो के घायल होने की सूचना है. मौत कैसे हुई इस बात का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version