भाजपा ने की विधानमंडल की कार्यवाही बाधित
पटना : पटना के गांधी मैदान में पिछले 27 अक्तूबर को आयोजित हुंकार रैली को नरेंद्र मोदी के संबोधित करने के पूर्व हुए सिलेसिलेवार धमाकों को लेकर भाजपा ने बिहार विधानमंडल की कार्यवाही आज भी बाधित की. बिहार विधानसभा में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से असंतुष्ट भाजपा सदस्यों ने आज इस मुद्दे को […]
पटना : पटना के गांधी मैदान में पिछले 27 अक्तूबर को आयोजित हुंकार रैली को नरेंद्र मोदी के संबोधित करने के पूर्व हुए सिलेसिलेवार धमाकों को लेकर भाजपा ने बिहार विधानमंडल की कार्यवाही आज भी बाधित की. बिहार विधानसभा में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से असंतुष्ट भाजपा सदस्यों ने आज इस मुद्दे को लेकर भोजनावकाश के पूर्व दो बार सदन को बाधित किया.
बिहार विधानसभा की आज की कार्यवाही शुरु होने पर अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी द्वारा प्रश्नोत्तर काल की शुरुआत करने पर प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव अपनी सीट से खडे होकर यह कहने कि वे मुख्यमंत्री द्वारा कल दिए गए उत्तर से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक सरकार पटना सिलसिलेवार धमाकों में हुई कथित चूक की जांच सीबीआई अथवा राज्य के किसी पूर्व पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में गठित एक समिति से कराये जाने की घोषणा नहीं करती. इसके बाद भाजपा सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गए.
हंगामा कर रहे भाजपा विधायकों को अध्यक्ष द्वारा यह कहे जाने के बावजूद कि भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली के बारे में सीखने के लिए स्कूली छात्र-छात्राएं सदन की दर्शक दीर्घा में बैठे हुए हैं और यहां शोर-शराबा देखकर उनके बीच कैसी छवि बनेगी. इसका भाजपा सदस्यों पर कोई प्रभाव नहीं पडा और अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.