बिहार को 12,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज

नयी दिल्ली/ पटना: सरकार ने आज बताया कि बिहार को बिजली, सड़क एवं सिंचाई जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सुधार के मकसद से 12वीं योजना (2012.17) की अवधि के लिए 12,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया गया है. संसदीय कार्य एवं योजना राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने एन के सिंह के एक सवाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 5:23 PM

नयी दिल्ली/ पटना: सरकार ने आज बताया कि बिहार को बिजली, सड़क एवं सिंचाई जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सुधार के मकसद से 12वीं योजना (2012.17) की अवधि के लिए 12,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया गया है.

संसदीय कार्य एवं योजना राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने एन के सिंह के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. बिहार के लिए विशेष योजना का अनुमोदन किया गया जिसे दसवीं पंचवर्षीय योजना और 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान लागू किया गया.

उन्होंने कहा कि यह निर्णय किया गया है कि बिहार के लिए विशेष योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना में जारी रखा जाये और इसके लिए 12वीं योजना की संपूर्ण अवधि के लिए 12000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.शुक्ला ने बताया कि मोटे अनुमान के तहत जनगणना 2011 के अनुसार देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बिहार का कुल योगदान 2.8 प्रतिशत और देश की कुल जनसंख्या में बिहार की भागीदारी 8.58 प्रतिशत है.

Next Article

Exit mobile version