70th BPSC Exam को लेकर क्या है आयोग की तैयारी? एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर
70th BPSC Exam: 13 दिसंबर को राज्य के 925 सेंटरों पर 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होने वाली है. इसके तहत आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आयोग अध्यक्ष ने इससे संबंधित कुछ जानकारी साझा किया है. जानिए उन्होंने क्या कहा है?
70th BPSC Exam: बिहार में 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होनी है. इसकी तैयारियों को लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 900-925 एग्जाम सेंटर पर यह परीक्षा आयोजित होने वाली है. परीक्षा में कुल 4.83 लाख छात्र उपस्थित होंगे. परीक्षार्थियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए 30 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी, जैमर लगाए जाएंगे. परीक्षा केंद्रों पर आईडी प्रूफ के अलावा उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक की जांच की जाएगी.
निजी स्वार्थ के लिए छात्रों को मिसगाइड किया
मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि आयोग ने कभी भी परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के बारे में कोई बात नहीं कही है और न ही विज्ञापन जारी किया है. यह निजी कोचिंग संस्थानों की ओर से फैलाई गई गलत सूचना है. छात्रों को इसके लिए भ्रमित किया गया है. छात्रों को मिसगाइड और आयोग के खिलाफ आंदोलन के लिए उत्प्रेरित करने का काम निजी स्वार्थ के लिए किया गया है. सोशल मीडिया पर चल रहे क्लिप से यह बात स्पष्ट हो रही है. आयोग ने अपना पक्ष 2-3 विज्ञापनों के जरिए क्लियर कर दिया है. आरोपियों की पहचान साइबर के द्वारा की जा रही है. आयोग भी अपने स्तर से कार्रवाई करेगा. जो लोग क्लिप में आएंगे, जिन्होंने मिसगाइड किया है, जांच के बाद उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
सभी छात्रों को एक ही तरह से प्रश्न मिलेंगे
बीपीएससी अध्यक्ष ने आगे कहा कि पिछली परीक्षाओं में भी मल्टीसेट प्रश्नपत्र थे, इस बार भी मल्टीसेट प्रश्नपत्र हैं. इसमें से पूरे राज्य में एक ही सेट का प्रयोग किया जाएगा. सभी छात्रों को एक ही तरह के प्रश्न मिलेंगे. प्रश्न का नंबर अलग-अलग हो सकता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि आवेदन के लिए 4 नंवबर तक का समय था. 4 नंवबर तक 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अप्लाई कर चुके हैं.