भागलपुर-दरभंगा में खुलेंगे कैंसर संस्थान

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान पर मरीजों के बढ़ते बोझ को देखते हुए राज्य सरकार आइजीआइएमएस को स्टेट कैंसर संस्थान के तौर पर विकसित कर रही है. इसके साथ ही भागलपुर व दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भी कैंसर संस्थान खोला जायेगा. इससे संबंधित एक प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 8:01 AM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान पर मरीजों के बढ़ते बोझ को देखते हुए राज्य सरकार आइजीआइएमएस को स्टेट कैंसर संस्थान के तौर पर विकसित कर रही है. इसके साथ ही भागलपुर व दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भी कैंसर संस्थान खोला जायेगा. इससे संबंधित एक प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा था, जिसकी स्वीकृति मिल गयी है. वे गुरुवार को फुलवारीशरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान के 15वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.

टाटा मेमोरियल से समझौता : मुख्यमंत्री ने कहा कि आइजीआएमएस के क्षेत्रीय कैंसर संस्थान को विकसित करने के लिए टाटा मेमोरियल से समझौता हुआ है. यहां के चिकित्सकों की टीम प्रशिक्षण के लिए एक जनवरी से टाटा मेमोरियल जायेगी. इसके लिए भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से 130 करोड़ की राशि अनुमोदित की गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान में मरीजों का बेहतर इलाज कम खर्च में इसको लेकर सरकार हर वक्त तत्पर रही है और कोशिश रहती है कि संस्थान के विकास में जो भी भागीदारी सरकार की ओर से हो सके, उसे पूरी ईमानदारी से की जाये. बिहार के मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर पीएमसीएच व आइजीआइएमएस को विकसित किया जा रहा है.

पुराना गौरव प्राप्त करेगा पीएमसीएच : पीएमसीएच को इस तरह से विकसित करने की योजना बनायी जा रही है, ताकि वह अपने पुराने गौरव को प्रदान कर सके. श्री कुमार ने कहा कि बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा व सुविधा मिल सके, इसके लिए निरंतर कोशिश की जा रही है.

15 विषयों पर शोध : महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कैंसर मरीजों का संपूर्ण इलाज संस्थान में होता है. स्थिति यह हो गयी है कि टाटा मेमोरियल, मुंबई से भी मरीज हमारे यहां इलाज के लिए आते हैं. संस्थान में 15 हजार विषयों पर शोध किया जा रहा है. साथ ही डीएनबी कोर्स शुरू किया गया है. बिहार राज्य धार्मिक न्यास पार्षद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि सालाना एक करोड़ की राशि महावीर मंदिर कोस से कैंसर संस्थान में भरती गरीब मरीजों के लिए दी जाती है.

समारोह में ये भी थे मौजूद : मौके पर एम्स पटना के निदेशक जीके सिंह, आरएमआइ के निदेशक डॉ पीके दास, आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ अरुण कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार, डॉ मनीषा सिंह, डॉ एलबी सिंह, डॉ संजीव कुमार, डॉ विद्या कपूर सहित अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.

पेट सिटी स्कैन मशीन के लिए मिलेंगे 13 करोड़
महावीर कैंसर संस्थान में पेट सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. इस मशीन से कैंसर की पहचान समय से पहले हो जायेगी. महावीर कैंसर संस्थान अपने शोध के क्षेत्र को बढ़ाने व दूसरे संस्थानों के शोधर्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए एम्स, पटना व आरएमआइ से जुड़ेगा. बहुत से शोध व जांच की व्यवस्था आरएमआइ , पटना में जिसका फायदा संस्थान को मिलेगा और मरीजों को सहूलियत होगी. कैंसर संस्थान में कई विषयों पर शोध चल रहा है और उसका निष्कर्ष आने वाले समय में चौकानेवाला होगा.

Next Article

Exit mobile version