कनीय अभियंता से दिनदहाड़े 60 हजार रुपये की लूट

बिहारशरीफ (नालंदा) बाइक सवार दो बदमाशों ने एक कनीय अभियंता से 60 हजार रुपये की लूट कर ली. घटना शुक्रवार को दिनदहाड़े भराव पर स्थित जिला पर्षद मार्केट के समीप घटी. यह क्षेत्र लहेरी थाने के अधीन आता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के शिवपुरी मोहल्ला निवासी व नवादा जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 10:56 PM

बिहारशरीफ (नालंदा)

बाइक सवार दो बदमाशों ने एक कनीय अभियंता से 60 हजार रुपये की लूट कर ली. घटना शुक्रवार को दिनदहाड़े भराव पर स्थित जिला पर्षद मार्केट के समीप घटी. यह क्षेत्र लहेरी थाने के अधीन आता है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के शिवपुरी मोहल्ला निवासी व नवादा जिले में लघु सिंचाई विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत राम नाथ प्रसाद शुक्रवार की दोपहर स्थानीय मघड़ा मार्केट के समीप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 47 हजार रुपये की निकासी कर रांची रोड की ओर पैदल आ रहे थे. पीड़ित ने बताया कि उनके पास पूर्व से 13 हजार रुपये थे, दोनों रुपयों को उन्होंने एक हैंड बैग में रख, उसे अपने हाथ से पकड़ रखा था. ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथों से उक्त बैग को छीन कर बाइक के साथ फरार हो गया. घटना के तत्काल बाद उनके द्वारा मौके पर हो-हल्ला भी खूब मचाया गया. हालांकि तब तक अपराधी उनकी आंखों से ओझल हो गये. घटना की सूचना लहेरी थाना पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर कई विशेष बिंदुओं पर स्थानीय लोगों से चर्चा की. पीड़ित द्वारा इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. लहेरी थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version