दो अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, भेजे गये अस्पताल

बिहारशरीफ (नालंदा). नियुक्ति की मांग को लेकर उम्मीदवार अनुसेवकों का आमरण अनशन समाहरणालय के समक्ष पांचवें दिन भी जारी रहा. आमरण अनशन पर बैठे दो उम्मीदवार अनुसेवकों की हालत बिगड़ जाने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डीएम पलका साहनी शुक्रवार को आमरण अनशन कर रहे उम्मीदवार अनुसेवकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 10:58 PM

बिहारशरीफ (नालंदा). नियुक्ति की मांग को लेकर उम्मीदवार अनुसेवकों का आमरण अनशन समाहरणालय के समक्ष पांचवें दिन भी जारी रहा. आमरण अनशन पर बैठे दो उम्मीदवार अनुसेवकों की हालत बिगड़ जाने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डीएम पलका साहनी शुक्रवार को आमरण अनशन कर रहे उम्मीदवार अनुसेवकों से मुलाकात की तथा उन्हें 15 दिनों के अंदर नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया. दो अनशनकारियों की नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी पलका साहनी ने एसडीओ पारितोष कुमार को उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराने का निर्देश दिया. इसके बाद एसडीओ ने दोनों अनशनकारियों को ले जाकर अस्पताल में भरती कराया. यहां बता दें कि उम्मीदवार अनुसेवक नियुक्ति की मांग को लेकर नौ दिसंबर से आमरण अनशन कर रहे हैं. इसमें अरुण कुमार वर्मा, दिलीप पांडेय, संजय सिंह, अशोक कुमार व नंदलाल डोम आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version