Advertisement
पुलिस ने छात्र नेता को पीटा, विरोध में सड़क जाम
आरा. महिला कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र नेता को कतिरा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिटाई कर दी. घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने कतिरा मोड़ के समीप आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी सत्यवीर सिंह के आश्वासन के बाद जाम […]
आरा.
महिला कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र नेता को कतिरा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिटाई कर दी. घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने कतिरा मोड़ के समीप आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी सत्यवीर सिंह के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार महिला कॉलेज से परीक्षा देकर छात्र समागम विवि के छात्र नेता रजनीश कुमार उर्फ विक्कू सिंह मोटरसाइकिल से घर आ रहा था. जहां नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा मोड़ के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग लगायी थी. हेलमेट न पहनने के कारण पुलिस वालों ने बाइक को रोकने को कहा. जिसके बाद पुलिस तथा छात्र में तु-तु, मैं-मैं होने लगी, इसे लेकर पुलिस ने छात्र की पिटाई कर दी.
घटना के बाद आक्रोशित छात्र समागम के छात्रों ने कतिरा मोड़ के समीप आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. छात्र घटना स्थल पर एसपी को बुलाने की मांग तथा दोषी पुलिस कर्मियों को बरखास्त करने की मांग कर रहे थे. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. जिस कारण यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडलाधिकारी माधव कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार तथा नवादा थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे.एसपी के पहुंचने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद छात्रों ने जाम को समाप्त किया.
हुई कार्रवाई : छात्र नेता से मारपीट करने के मामले में आरक्षी अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने दारोगा राजू कुमार एवं आरक्षी लोकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही उक्त पुलिस पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
क्या कहते है छात्र : छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर वाहन चेकिंग के दौरान पैसा मांगने का आरोप लगाया. छात्रों का कहना था कि आये दिन पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों से पैसे की वसूली करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement