गोली मार कर की अधेड़ की हत्या

बलिया (बेगूसराय). बलिया थाना क्षेत्र के पोखड़िया गांव निवासी स्व अयोध्या प्रसाद सिंह का 60 वर्षीय पुत्र सीताराम पोद्दार को शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति लाखो ओपी क्षेत्र के एनएच 31 के इनियार ढाले के समीप अपने कुछ साथियों के साथ बैठा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 10:02 PM

बलिया (बेगूसराय). बलिया थाना क्षेत्र के पोखड़िया गांव निवासी स्व अयोध्या प्रसाद सिंह का 60 वर्षीय पुत्र सीताराम पोद्दार को शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति लाखो ओपी क्षेत्र के एनएच 31 के इनियार ढाले के समीप अपने कुछ साथियों के साथ बैठा था.

इसी क्रम में दो-तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें उठा कर वहां से ले जाकर बलिया के दियारे में ले गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना पाकर लाखो ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति लकड़ी तथा जमीन का कारोबार करता था. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. लाखो पुलिस व बलिया थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version