महिला ने जने एक साथ चार बच्चे

हाजीपुर. हाजीपुर में कुदरत का करिश्मा हुआ. हाजीपुर ही नहीं वैशाली जिले के इतिहास में यह संभवत: पहली घटना हो सकती है. यहां की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित जननी नर्सिग होम में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. डॉक्टर अचंभित, चारों बच्चों की मां अचंभित, पिता अचंभित, परिजन अचंभित और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 10:24 PM

हाजीपुर. हाजीपुर में कुदरत का करिश्मा हुआ. हाजीपुर ही नहीं वैशाली जिले के इतिहास में यह संभवत: पहली घटना हो सकती है. यहां की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित जननी नर्सिग होम में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. डॉक्टर अचंभित, चारों बच्चों की मां अचंभित, पिता अचंभित, परिजन अचंभित और जिसने भी सुना वह भी अचंभित, लेकिन सबके मुह से यही निकला. युग-युग जीओ मेरे बच्चों. आश्चर्य करने वाली बात अभी एक और थी. कुदरत ने यहां पर भी बराबर वाली बात की और जन्में बच्चों में दो बालक थे तो दो बालिकाएं थीं. जच्च और बच्चे अभी स्वस्थ हैं. एक घंटे दस मिनट के अंदर सभी बच्चे मां की कोख से बाहर निकले. पहला बच्च बिना ऑपरेशन का तो बाकी तीनों का जन्म ऑपरेशन से हुआ. रात एक बजे पहला बच्च हुआ, दो बज कर दो मिनट पर दूसरा, दो बज कर पांच मिनट पर तीसरा और दो बज कर बारह मिनट पर चौथा बच्च. बच्चे की मां नीलम देवी एवं पिता धर्मेद्र राय भी एक साथ चार बच्चे पाकर बेहद खुश नजर आये.उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया. पर एक साथ चार बच्चे पालने में थोड़ी परेशानी होगी. वैसे धर्मेद्र को पहले से भी एक तीन साल का बेटा है. डॉ सुषमा ने कहा कि जब महिला यहां आयी तो काफी कठिन स्थिति थी, लेकिन उन्होंने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया. भगवान का लाख शुक्र है कि सभी स्वस्थ और अच्छे हैं. चारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर स्थान पर इसी की चर्चा हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version