युवक ने शरीर में लगायी आग

हाजीपुर. नगर थाने के नखास चौक मुहल्ले में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक 30 वर्षीय युवक ने अपने शरीर में आग लगा ली. जिस समय उसने इस घटना को अंजाम दिया, वह घर में अकेला था. युवक का नाम जंगली ठाकुर बताया गया है. आग लगाने के बाद वह छटपटाता हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 10:27 PM

हाजीपुर. नगर थाने के नखास चौक मुहल्ले में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक 30 वर्षीय युवक ने अपने शरीर में आग लगा ली. जिस समय उसने इस घटना को अंजाम दिया, वह घर में अकेला था. युवक का नाम जंगली ठाकुर बताया गया है. आग लगाने के बाद वह छटपटाता हुआ अपने घर के कमरे से बाहर निकला. आग की लपटों के साथ जंगली ठाकुर को देख कर मुहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने उसके शरीर पर पानी फें क कर आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच भेज दिया. सूत्रों ने कहा कि जंगली ठाकुर ने चार-पांच शादियां की थीं, लेकिन सभी पत्नियां उसे छोड़ कर चली गयी थी. इसी घटना से आहत होकर उसने ऐसा कदम उठाया होगा.पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version