अब मंगलवार को पटना आयेंगे लालू
पटना: सोमवार को रांची के होटवार जेल से रिहा होने के बाद लालू प्रसाद अब मंगलवार को सड़क मार्ग से पटना आयेंगे. हालांकि उनके समधी रणविजय सिंह का निधन हुआ है इससे कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है. मंगलवार की सुबह वह रांची से रामगढ स्थित रजरप्पा जायेंगे. यहां छिन्नमस्तिका देवी की पूजा अर्चना […]
पटना: सोमवार को रांची के होटवार जेल से रिहा होने के बाद लालू प्रसाद अब मंगलवार को सड़क मार्ग से पटना आयेंगे. हालांकि उनके समधी रणविजय सिंह का निधन हुआ है इससे कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है. मंगलवार की सुबह वह रांची से रामगढ स्थित रजरप्पा जायेंगे. यहां छिन्नमस्तिका देवी की पूजा अर्चना के बाद लालू का काफिला कोडरमा के लिए निकलेगा. कोडरमा में वे झारखंड सरकार की मंत्री अन्नपूर्णा देवी के निवास पर दोपहर का भोजन करेंगे. इसके बाद कोडरमा से वह सीधे पटना के लिए रवाना होंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाले के एक मामले में पिछले दो माह से जेल में बंद लालू प्रसाद को शुक्रवार को जमानत दी थी. सोमवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में कागजात जमा करने के बाद उनकी रिहाई की संभावना है. जमानत पर रिहा होने के बाद लालू प्रसाद तमाड़ स्थित देउरी मंदिर पूजा करने जायेंगे.
लालू सोमवार को रांची में ही रात्रि विश्रम करेंगे. सोमवार को रात्रि विश्रम के बाद मंगलवार की सुबह वे पटना के लिए रवाना होंगे. पहले सोमवार को ही उनके पटना रवाना होने का कार्यक्रम निर्धारित था. इधर, पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है. रांची से आने वाले रास्ते पर जगह जगह बडी संख्या में राजद समर्थकों की मौजूदगी की उम्मीद की जा रही है.