हजारों लोग हुए शामिल

मार्च ऑफ यूनिटी ने किया नेतृत्व जिले के विभिन्न विद्यालयों व कॉलेज के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा संवाददाता, बेगूसराय (नगर) सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर मार्च ऑफ यूनिटी के संयोजक राजीव रंजन कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के गांधी स्टेडियम से नरेंद्र मोदी के सोच के मंत्र के साथ एकता मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 10:41 PM
मार्च ऑफ यूनिटी ने किया नेतृत्व
जिले के विभिन्न विद्यालयों व कॉलेज के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
संवाददाता, बेगूसराय (नगर)
सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर मार्च ऑफ यूनिटी के संयोजक राजीव रंजन कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के गांधी स्टेडियम से नरेंद्र मोदी के सोच के मंत्र के साथ एकता मार्च निकाला गया. इस मौके पर पांच हजार से अधिक कर्मियों ने भाग लिया. जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेज के प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया. इस कार्यक्रम में विकास विद्यालय, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सुह्वद वाल शिक्षा मंदिर,एमआरजेडी कॉलेज,मिलन कॉमर्स क्लासेस, कैरियर लांचर, विद्यार्थी परिषद,जिला क्रिकेट संघ,विद्या निकेतन के प्रति जिला भाजपा ने आभार प्रकट किया. इस मौके पर मार्च में सांसद डॉ भोला सिंह, विधान पार्षद रजनीश कुमार, सवर्ण आयोग के उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, विधायक ललन कुंवर, भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामलखन सिंह, संजय सिंह, रवि रौशन, राजकिशोर सिंह, राधा कृष्ण प्रसाद सिन्हा, जिला उपाध्यक्षा सुजाता मिश्र, विपिन कुमार सिंह, प्रो आशा सिंह, रामशंकर पासवान, जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू, पवन सिंह, जयराम दास, पंपा मेहता, कुंदन भारती, पटनदेव महतो, रंजन मिश्र, महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष इंदू मिश्र, पूनम देवी, चुनचुन सिंह, सुभाष सिंह, फुलेना राय, रंजीत पप्पू, देवेन्द्र सिंह, सीताराम सिंह, शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेश अंबष्ट, रंजन कुमार राज, राजेश सोनी, सुनील कुमार सिंह,मृत्युंजय कुमार वीरेश, प्रेमरंजन पाठक, श्याम किशोर सिंह,मो शकील, मो सैफुल,रू पेश गौतम, आशुतोष पोद्यार हीरा, मिलन कुमार, मनोज चौधरी, प्रेमशंकर, रामशंकर हिंदवाणी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर शहर के पटेल चौक पर मार्च में शामिल लोगों ने पुष्प अर्पित किया. इसी तरह से हरहर महादेव चौक स्थित राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया.
की गयी बैठक
बेगूसराय(नगर) . भारत दौड़ेगा कार्यक्रम में भाजपा बुद्धिजीवी मंच की दौड़ लगाने के पश्चात गांधी स्टेडियम में पहुंच कर अध्यक्ष आचार्य दीनानाथ ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मत से मंच के महामंत्री बिनू सिन्हा के अलावे मोहन ठाकुर को भी जिला महामंत्री बनाया गया. इस मौके पर श्री ठाकुर को बधाई दी गयी. इस मौके पर पार्टी की मजबूती और आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन पर भी चर्चा की गयी. बैठक में शिवनारायण साह, सुबोध सिंह, कौशल सिंह, रमेश कुमार,भूषण शर्मा, अजय सिंह, आलोक कुमार, अरुण कुमार, सिंटू सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पटेल चौक पर शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस मौके पर आयोजित समारोह का संचालन प्रो आनंद बर्धन ने किया. मौके पर खम्हार कॉलेज के हिंदी व्याख्याता डा चंद्रशेखर चौरसिया,डा शैलेन्द्र कुमार सिंह, डा कृष्णदेव पासवान, राजेन्द्र प्रसाद, आर्यन कुमार समेत अन्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन निवेदित किये. इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता करते हुये अमरेन्द्र कुमार सिंह ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतिृत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नें पर चलने का संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version