लालू ने अनुभवहीन बेटों को बना दिया मंत्री : सुशील मोदी

पटना : पहली बार विधायक बने लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों को बिहार सरकार में महत्‍वपूर्ण मंत्रालय दिए जाने पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है. उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो परनिशाना साधते हुए सोमवार को ट्वीट किया और कहा कि लालू यादव ने पहली बार विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 12:37 PM

पटना : पहली बार विधायक बने लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों को बिहार सरकार में महत्‍वपूर्ण मंत्रालय दिए जाने पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है. उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो परनिशाना साधते हुए सोमवार को ट्वीट किया और कहा कि लालू यादव ने पहली बार विधायक बने अपने अनुभवहीन बेटों को कई भारी-भरकम विभागों का मंत्री तो बनवा दिया, लेकिन न तो ये मंत्री विधान सभा में सवालों का जवाब दे पाते हैं, न ही सार्वजनिक समारोहों में बोल पाते हैं.

इसके आगे सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव अपने बेटों की नाकामियों को छुपाने के लिए कभी खुद अधिकारियों को निर्देश देते हैं, तो कभी मेडिकल कालेज का निरीक्षण करते हैं. उन्‍होंने कहा कि यह विडंबना है कि लालू यादव अपने बेटों के बदले होम्योपैथी साइंस कांग्रेस सोसायटी के कार्यक्रम का उद्घाटन कर दिया. सुशील मोदी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सरकार चलाने के बजायराजदसुप्रीमो के हर आचरण को ठीक ठहराने का काम बचा है.

पीएम मोदी की तारीफ
अपनेएकअन्य ट्वीट में सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी जनता के हर वोट का मूल्य चुकाने के लिए रोजानाबीस घंटे काम करते हैं. उन्‍हीं की तत्‍परता से जन-धन योजना के तहत पहली बार देश मेंबीस करोड़ लोगों के बैंक खाते खुले, मात्र 312 रुपये में आम आदमी का वार्षिक बीमा हुआ, फसल बीमा योजना शुरू हुई, भारत दुनिया की सबसे तेज विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था बना, ग्रामीण गरीबों को सबसे ज्यादा गैस कनेक्शन मिले, कारोबारी माहौल के लिहाज से देश की रैंकिंग सुधरी, सड़क निर्माण की रफ्तार तेज हुई और यूरिया उर्वरक समेत कई वस्तुओं के उत्पाद का रिकार्ड बना.

भाजपा नेतानेयह भी कहा कि दूसरी ओर केंद्र से टकराव के रोज नये बहाने खोजने वाले नीतीश कुमार वोट लेकर भूल गये कि बिहार को रंगदारी-फिरौती, हत्या-बलात्कार जैसे अपराध से मुक्ति दिलाना है. हर घर तक बिजली पहुंचानी है और व्यापार-उद्योग को प्रोत्साहन देना है. वे आधी-अधूरी शराबबंदी का एेलान कर पाए और इसकी कीमत भी व्यापारियों की गर्दन मरोड़कर वसूलना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version