सौ साल पुराने मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियों की चोरी
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंबा ठाकुरबाडी मंदिर से उसके मुख्य द्वार का ताला तोडकर बीती देर रात अज्ञात चोरों ने राम, लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में उक्त मंदिर की कमेटी के अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा […]
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंबा ठाकुरबाडी मंदिर से उसके मुख्य द्वार का ताला तोडकर बीती देर रात अज्ञात चोरों ने राम, लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में उक्त मंदिर की कमेटी के अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सूत्रों ने बताया कि करीब सौ साल पुराने अंबा ठाकुरबाडी मंदिर की चोरी कर ली गयीं उक्त मूर्तियों का वजन लगभग एक क्विंटल है जिसकी कीमत लाखों रुपये में बतायी गयी है. चोरों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल पर खोजी कुत्ते के साथ पहुंच गयी है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.