लक्ष्य के अनुरूप हो धान अधिप्राप्ति
बिहारशरीफ (नालंदा). स्थानीय कपरूरी भवन में मंगलवार को चालू खरीफ विपणन मौसम के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक सह पैक्स अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी पलका साहनी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति का कार्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों […]
बिहारशरीफ (नालंदा). स्थानीय कपरूरी भवन में मंगलवार को चालू खरीफ विपणन मौसम के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक सह पैक्स अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
जिला पदाधिकारी पलका साहनी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति का कार्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को धान का सही मूल्य दिलाना तथा अधिप्राप्ति के धान को सही जगह पहुंचाना है.
धान अधिप्राप्ति के कार्य से बिचौलियों एवं मुनाफाखोरों को अलग रखते हुए इसे पूरी पारदर्शिता के साथ किये जाने की आवश्यकता है. डीएम ने प्रखंड स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों को पैक्स अध्यक्षों के साथ नियमित बैठक कर इस कार्य में आनेवाली समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने एसएफसी व पैक्स अध्यक्षों को अधिप्राप्ति से संबंधित कोई कार्य मौखिक रूप से नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने गोदाम विहीन पैक्सों तक मनरेगा के माध्यम से पथ निर्माण कराने का निर्देश दिया ताकि ट्रांसपोर्टिग में किसी तरह की असुविधा का सामना करना नहीं पड़े.
डीएम ने पैक्स अध्यक्षों के साथ संबंधित अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति के कार्य को पूरी ईमानदारी एवं सकारात्मक सोच के साथ करने का आह्वान किया. शिविर को नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. इस मौके पर डीएसओ अरशद अजीज, एसएफसी के जिला प्रबंधक बीएन झा सहित सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष व संबंधित अधिकारी मौजूद थे.