ब्रह्मेश्वर मुखिया के पौत्र से सीबीआइ ने की पूछताछ

आरा. ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को लेकर सीबीआइ ने पूछताछ तेज कर दी है. परिसदन में सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन ने ब्रह्मेश्वर मुखिया के पौत्र कुंदन से घंटों पूछताछ की. साथ ही सीबीआइ निकट भविष्य में कई महत्वपूर्ण लोगों से पूछताछ करने की भी संकेत दी है. सीबीआइ की टीम एसपी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 11:04 PM

आरा. ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को लेकर सीबीआइ ने पूछताछ तेज कर दी है. परिसदन में सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन ने ब्रह्मेश्वर मुखिया के पौत्र कुंदन से घंटों पूछताछ की. साथ ही सीबीआइ निकट भविष्य में कई महत्वपूर्ण लोगों से पूछताछ करने की भी संकेत दी है. सीबीआइ की टीम एसपी के नेतृत्व में मंगलवार को आरा पहुंची. आरा पहुंचने के साथ ही घटना स्थल और आसपास के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच कर सीधे परिसदन पहुंची. परिसदन में कुंदन से सीबीआइ के एसपी और कांड के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार ने संयुक्त रूप से घंटों पूछताछ की. इस दौरान कई राज सामने आने की बात हवा में तैर रही है. पूछताछ के दौरान टीम ने पूर्व में कई लोगों से पूछताछ के क्रम में मिले साक्ष्य से संबंधित बिंदुओं पर क्रॉस भेरिफिकेशन किया. सूत्रों की माने तो सीबीआइ की पूर्व के पूछताछ और आज के पूछताछ के बाद हत्याकांड के अहम नतीजों के करीब पहुंच गयी है. साथ ही जल्द ही नतीजे पर पहुंचने के लिए जिले के कई महत्वपूर्ण लोगों से पूछताछ किये जाने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है. विदित हो कि 1 जून 2012 को ब्रrोश्वर मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मुखिया पुत्र के अनशन के बाद राज्य सरकार ने उक्त मामले को दोबारा सीबीआइ से जांच की अनुशंसा की थी, जिसके आलोक में सीबीआइ द्वारा कांड संख्या आर सी 3 (एस) 2013 दर्ज करते हुए अनुसंधान कार्य किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version