बस में किसान की गोली मार कर हत्या

संवाददाता. कटेया (गोपालगंज) अपराधियों ने बुधवार की शाम भगवानपुर मोड़ के पास बस में घुस कर एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी और फिल्मी अंदाज में भाग निकले. घटना से पूरे इलाके में दहशत है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने इलाज के लिए ले जा रहे एंबुलेंस को जमुनहा बाजार में अपने कब्जे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 10:26 PM

संवाददाता. कटेया (गोपालगंज)

अपराधियों ने बुधवार की शाम भगवानपुर मोड़ के पास बस में घुस कर एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी और फिल्मी अंदाज में भाग निकले. घटना से पूरे इलाके में दहशत है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने इलाज के लिए ले जा रहे एंबुलेंस को जमुनहा बाजार में अपने कब्जे में कर पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था और मीरगंज-पंचदेवरी मुख्य पथ पर जाम था. उधर, घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. जिले से बाहर निकलने वाले सभी प्रमुख मार्गो को सील कर दिया गया है. वाहन जांच तेज कर दी गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कटेया थाना क्षेत्र के गुरियांव गांव के निवासी विक्रम सिंह गोपालगंज अपने काम को निबटा कर कटेया जा रही अपराजिता बस से घर लौट रहे थे. शाम 6:30 बजे जैसे ही बस झरही नदी पार कर भगवानपुर मोड़ पर पहुंची कि पूर्व से घात लगाये एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और बस को रोक कर एक युवक बस में हथियार लहराते हुए घुसा और विक्रम सिंह को तीन गोलियां मार दीं. इसके बाद बस से उतर कर भाग निकले. यात्री इस घटना से इतना खौफजदा थे कि वही उतर कर भागने लगे. चालक ने घायल विक्रम सिंह को लेकर कटेया अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया. जैसे ही एंबुलेंस जमुनहा बाजार पहुंची कि वहां विक्रम सिंह ने दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version