सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत

शेखपुरा. शेखपुरा-बरबीघा मुख्य पथ पर नेमदारगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बालिका की जान ले ली. बालिका की मौत से गुस्साये लोगों ने मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. बालिका की पहचान नेमदारगंज गांव की सात वर्षीया निशा कुमारी के रूप में की गयी है, जो सुधीर यादव को भतीजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 10:49 PM

शेखपुरा.

शेखपुरा-बरबीघा मुख्य पथ पर नेमदारगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बालिका की जान ले ली. बालिका की मौत से गुस्साये लोगों ने मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. बालिका की पहचान नेमदारगंज गांव की सात वर्षीया निशा कुमारी के रूप में की गयी है, जो सुधीर यादव को भतीजी बतायी जा रही है. घटना अपराह्न् चार बजे की है. बालिका को कुचलने के बाद ट्रकचालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. इस संबंध में लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है जब घटना की सूचना के लंबे समय बाद भी पुलिस या प्रशासन के लोग अब तक घटनास्थल पर भी नहीं पहुंच पाये हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने इस संबंध में बताया कि बालिका सड़क के दूसरी ओर खेल रही थी और खेलने के बाद सड़क पार कर घर वापस जा रही थी. बालिका की मौत पर पूरा गांव गमगीन है. ग्रामीण उस स्थान पर लगातार हो रही इस प्रकार की घटना के स्थायी निराकरण की भी मांग कर रहे हैं. ग्रामीण मुआवजा की भी मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version