बेपटरी हुई तिरहुत एक्सप्रेस, परेशानी
बरौनी(बेगूसराय). पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी जंकशन पर बुधवार की शाम में मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही 13158 डाउन तिरहुत एक्सप्रेस रेलवे लाइन टूट जाने के कारण बेपटरी हो गयी. बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या 9 पर खड़ी साप्ताहिक ट्रेन तिरहुत एक्सप्रेस के बेपटरी होने से कुल पांच बोगियां रेलवे पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण बेपटरी […]
बरौनी(बेगूसराय). पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी जंकशन पर बुधवार की शाम में मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही 13158 डाउन तिरहुत एक्सप्रेस रेलवे लाइन टूट जाने के कारण बेपटरी हो गयी. बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या 9 पर खड़ी साप्ताहिक ट्रेन तिरहुत एक्सप्रेस के बेपटरी होने से कुल पांच बोगियां रेलवे पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण बेपटरी हो गयीं. इस हादसे में किसी भी रेल यात्रियों के जख्मी होने की खबर नहीं है, लेकिन रेलवे के स्थानीय अधिकारियों नेअपनी गलती को छिपाने के लिए फिलहाल चुप्पी साध रखी है. बताया जाता है कि बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या 9 पर मेंटेनेंस की कमी के कारण रेलवे पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी और यात्रियों से भरी तिरहुत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सामाचार प्रेषण तक दुर्घटनाग्रस्त रेल बोगियों को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास चल रहा था. घटनास्थल पर बरौनी जंकशन के क्षेत्रीय रेल अधिकारी सुरेन्द्र मोहन शर्मा, स्टेशन प्रबंधक विमलेश कुमार साहा, रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर पीके वर्णवाल, जीआरपी बरौनी के रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह समेत कई अधिकारी व कर्मी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. घटनास्थल पर देर रात तक सोनपुर रेल मंडल व हाजीपुर रेलवे जोन के भी कई अधिकारियों के आने की संभावना है.