9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारगर हथियार साबित होगा लोकपाल : मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में लोकपाल कारगर हथियार साबित होगा. भाजपा शुरू से ही सख्त लोकपाल के समर्थन में है. राज्यसभा में यह बिल 29 दिसंबर, 2011 को ही पारित हो गया होता, तब सरकार के एक समर्थक दल के एक सदस्य ने […]

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में लोकपाल कारगर हथियार साबित होगा. भाजपा शुरू से ही सख्त लोकपाल के समर्थन में है. राज्यसभा में यह बिल 29 दिसंबर, 2011 को ही पारित हो गया होता, तब सरकार के एक समर्थक दल के एक सदस्य ने ही बिल की प्रति फाड़ दी थी.

सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. फिर बिल को सलेक्ट कमेटी के पास भेजा गया, जहां सभी दलों ने अनुशंसाएं की, लेकिन कांग्रेस उसे मानने के लिए तैयार नहीं थी. मोदी ने कहा कि अन्ना हजारे को अनशन करने के लिए कांग्रेस ने ही बाध्य किया. दो साल से भाजपा के दबाव के बाद बिल पारित किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को भी लोकपाल के अनुरूप लोकायुक्त कानून में आवश्यक सुधार कर लेना चाहिए.

बिल ऐतिहासिक : कांग्रेस
संसद के दोनों सदनों से लोकपाल बिल के पारित होने को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने ऐतिहासिक घटनाक्रम बताया है. उन्होंने बुधवार को लोकसभा से भी बिल के पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की उल्लेखनीय भूमिका रही है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले सूचना का अधिकार बिल लाया और अब लोकपाल बिल पारित करा कर देशवासियों की भावनाओं के अनुरूप काम किया है. उन्होंने खासकर अन्ना हजारे और बिल को पारित करने में सहयोग देने वाली सभी पार्टियों को धन्यवाद दिया.

लोकपाल बिल पास होने पर बधाई
राज्यसभा और लोकसभा से लोकपाल बिल पास होने पर लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता रोहित कुमार सिंह ने कांग्रेस आलाकमान को बधाई दी है. लोजपा नेता ने प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान को बधाई दी है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल बिल का पास होना आम जनता के हित में एक ऐतिहासिक कदम है. इस मौके पर विष्णु पासवान, दीनानाथ क्रांति, उपेंद्र यादव ने भी बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें