VIDEO : पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का आज बिहार बंद, कई ट्रेनें रोकी गयी

पटना: राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर आजमधेपुरा के सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने बिहार बंद बुलाया है. बंद के समर्थन में निकले प्रदर्शनकारियों ने राज्य के कई शहरों व इलाकों में जगह- जगह सड़क जाम कर दिया गया है और आगजनी भी किये जाने की खबर की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 9:56 AM


पटना: राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर आजमधेपुरा के सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने बिहार बंद बुलाया है. बंद के समर्थन में निकले प्रदर्शनकारियों ने राज्य के कई शहरों व इलाकों में जगह- जगह सड़क जाम कर दिया गया है और आगजनी भी किये जाने की खबर की है. कुछ जगह पर ट्रेन रोकने की भी कोशिश हुई है.राजधानी के राजेंद्रनगर स्टेशन पर ट्रेनें रोकी गयी हैं.प्रदर्शनकारी आवागमन को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. बंद का असर देखा जा रहा है. अधिकतर दुकानें बंद हैं और वाहनों के परिचालन पर भी असर है. पप्पू यादव खुददिन में पटना यूनिवर्सिटी से डाकबंगलाचौराहे तक बंद के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे.


राज्य के हाजीपुर, औरंगाबाद, पूर्णिया, बाढ़, आरा में बंद समर्थक सड़कों पर उतरे. हाजीपुर में बंद समर्थकों ने सुबह गांधी सेतु जाम करने की कोशिश की, जिसे बाद में शुरू कर दिया गया. पप्पू समर्थक नाबालिग बलात्कार के आरोपी राजद विधायक राजवल्लभ यादव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है.


उधर, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपराध व कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पप्पू यादव के बंद पर आश्चर्च प्रकट किया है. उन्होंने उनकी पृष्ठभूमि याद दिलाते हुए कहा है कि कई मामलों में वे स्वयं कई बार जेल गये हैं, ऐसे में वैसे कथित अपराध के खिलाफ बंद की बात करते हैं. उन्होंने कहा है कि पप्पू को कानून व्यवस्था की बात करना शोभा नहीं देता है.

Video : पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का आज बिहार बंद, कई ट्रेनें रोकी गयी 2

गौरतलब है कि पप्पू यादव ने बीते दिनों ही अराजकता, हत्‍या, लूटपाट और बलात्‍कार के मुद्दों को लेकर 20 फरवरी को बिहार बंद का ऐलान किया था. प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर धरने पर बैठ गये हैं. पप्‍पू लगातार नीतीश कुमार और लालू यादव पर निशाना साधते आये हैं.

Next Article

Exit mobile version