ढाई माह में नौ हजार यूरोप के पर्यटक पहुंचे नालंदा

बिहारशरीफ(नालंदा). ऐतिहासिक व आध्यात्मिक धरोहरों को संजो कर उनका अतीत बताने वाला नालंदा, इन दिनों देशी व विदेशी मेहमानों के आगमन से चहक रहा है. इस बार यूरोपियन देशों से जुड़े लोगों का नालंदा आना खूब हो रहा है. चालू वर्ष के अक्टूबर से दिसंबर के तेरह तारीख तक यूरोपियन देशों से कुल आठ हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 10:33 PM

बिहारशरीफ(नालंदा).

ऐतिहासिक व आध्यात्मिक धरोहरों को संजो कर उनका अतीत बताने वाला नालंदा, इन दिनों देशी व विदेशी मेहमानों के आगमन से चहक रहा है. इस बार यूरोपियन देशों से जुड़े लोगों का नालंदा आना खूब हो रहा है. चालू वर्ष के अक्टूबर से दिसंबर के तेरह तारीख तक यूरोपियन देशों से कुल आठ हजार सात सौ बाहर पर्यटकों ने नालंदा के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया.जबकि सार्क देश सहित भारत के विभिन्न प्रांतों से उक्त तिथि तक 1.88 लाख पर्यटक नालंदा के ऐतिहासिक व आध्यात्मिक स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं.भारतीय पुरातत्व विभाग सर्वेक्षण द्वार जारी नालंदा खंडहर की टिकटों की बिक्री के आधार पर उक्त आंकड़े बताये गये हैं.बताया जाता है कि चालू वर्ष के अक्टुबर माह में यूरोपियन देशों से जुड़े पर्यटकों की संख्या 2153 रही,जबकि नवंबर माह में यह आंकड़ा बढ़ कर 4713 तक आया गया,वहीं 13 दिसंबर तक 1846 विदेशी पर्यटक नालंदा के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं.इसी तरह सार्क सहित इंडियन पर्यटक अक्टुबर माह में 41753,नवंबर में 55167 एवं दिसंबर माह के तेरह तारीख तक 21922 पर्यटक नालंदा के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया है.मुख्य रूप से नालंदा के राजगी,नालंदा खंडहर,ख्याति प्राप्त म्यूजियम,पावापुरी शामिल है.इस बार चाइना व थाइलैंड से जुड़े पर्यटकों का खूब आना हो रहा है.पर्यटकों के आने से होटल व अन्य कारोबारियों में खुशी की लहर है.

पर्यटकों की सुरक्षा पर जोर

नालंदा में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पर नालंदा पुलिस का जारे रहता है.जिले के सभी पर्यटक स्थलों पर शस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था रहती है.महिला पुलिस अधिकारियों को भी लगाया गया है.पर्यटकों की सुरक्षा की बेहतरी के लिए पुलिस सादी वरदी में भी पर्यटक स्थलों पर विचरण करते हैं.नालंदा के सभी पुलिस पदाधिकारियों को इससे संबंधित खास दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version