Loading election data...

पीएचसी से गायब मिले कई स्वास्थ्य कर्मी

सरमेरा (नालंदा). एसडीएम पारितोष कुमार ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने प्रखंड कार्यालय में रखे गये महत्वपूर्ण अभिलेखों का उचित रखरखाव नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने बताया कि विगत 12 दिसंबर को मैंने अभिलेखों का उचित रखरखाव करने का निर्देश दिया था. परंतु, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 10:37 PM

सरमेरा (नालंदा). एसडीएम पारितोष कुमार ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने प्रखंड कार्यालय में रखे गये महत्वपूर्ण अभिलेखों का उचित रखरखाव नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने बताया कि विगत 12 दिसंबर को मैंने अभिलेखों का उचित रखरखाव करने का निर्देश दिया था. परंतु, उसका अनुपालन अब तक नहीं किया गया. उन्होंने इस संबंध में प्रखंड के कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की. इस दौरान प्रखंड कार्यालय से गायब पाये गये नाजिर प्रमोद कुमार व प्रधान लिपिक लक्ष्मण पासवान पर कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद उन्होंने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां एएनएम पूनम कुमारी, गार्ड राम उदित यादव, विशुनदेव प्रसाद, ललन प्रसाद सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ त्रिपुरारि चरण, डॉ अभय कुमार सिन्हा, डॉ शैलेंद्र नाथ झा गायब पाये गये. उन्होंने गायब पाये गये सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण कर कार्रवाई करने की बात कही. हालांकि, मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक, चिकित्सा कर्मी पंकज कुमार ने एसडीएम से बताया कि जेइ टीकाकरण के सिलसिले में उक्त चिकित्सक क्षेत्र में गये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version