मंडल कारा के प्रभारी उपसमाहर्ता निलंबित
हाजीपुर. मंडल कारा में एक कैदी की हत्या के मामले में दोषी पाये जाने पर तत्कालीन प्रभारी कारा अधीक्षक वरीय उपसमाहर्ता अभिराम त्रिवेदी निलंबित कर दिये गये हैं. पिछले दिनों मंडल कारा में बंद एक कैदी द्वारा एक कैदी की हत्या के बाद श्री त्रिवेदी के कारा पहुंचने में हुए विलंब एवं कारा में हुई […]
हाजीपुर. मंडल कारा में एक कैदी की हत्या के मामले में दोषी पाये जाने पर तत्कालीन प्रभारी कारा अधीक्षक वरीय उपसमाहर्ता अभिराम त्रिवेदी निलंबित कर दिये गये हैं. पिछले दिनों मंडल कारा में बंद एक कैदी द्वारा एक कैदी की हत्या के बाद श्री त्रिवेदी के कारा पहुंचने में हुए विलंब एवं कारा में हुई भारी मारपीट के बाद सरकार ने कारा महानिरीक्षक और जिलाधिकारी वैशाली से अलग-अलग जांच प्रतिवेदन की मांग की थी. जिलाधिकारी वैशाली जितेंद्र श्रीवास्तव और कारा महानिरीक्षक द्वारा सौंपे गये अलग-अलग जांच प्रतिवेदन में श्री त्रिवेदी को मामले में लापरवाही बरतने का दोषी बताते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी. जांच प्रतिवेदनों एवं अनुशंसा के आलोक में सरकार ने तत्कालीन प्रभाव से वरीय उपसमाहर्ता श्री त्रिवेदी को निलंबित कर दिया.