इंजीनियर को अपराधियों ने लूटा
गोरौल. मुजफ्फरपुर में वोडा फोन कंपनी में कार्य करने वाले इंजीनियर को अपराधियों ने लूट लिया. इस संबंध में दुल्लहपुर गांव निवासी अशोक कुमार ने गोरौल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि वे मुजफ्फरपुर अपनी बाइक से आ रहे थे कि अचानक रात में उनकी बाइक रास्ते में खराब […]
गोरौल. मुजफ्फरपुर में वोडा फोन कंपनी में कार्य करने वाले इंजीनियर को अपराधियों ने लूट लिया. इस संबंध में दुल्लहपुर गांव निवासी अशोक कुमार ने गोरौल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि वे मुजफ्फरपुर अपनी बाइक से आ रहे थे कि अचानक रात में उनकी बाइक रास्ते में खराब हो गयी, जब वे पैदल बाइक लेकर आ रहे थे, तो चार लोग उनके पास आये और बिना कुछ कहे उनका बैग छीन लिया और फरार हो गये. बैग में मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड और 12 सौ रुपये थे. मामले में चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.