सभी 40 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने आज कांग्रेस-राजद के बीच अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन होने की चर्चा पर विराम लगाते हुए आज कहा कि आलाकमान ने उन्हें प्रदेश की सभी 40 सीटों पर चुनाव तैयारी करने को निर्देश दिया है. कांग्रेस द्वारा पटना के बोरिंग कैनाल रोड में आज चलाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2013 7:11 PM

पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने आज कांग्रेस-राजद के बीच अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन होने की चर्चा पर विराम लगाते हुए आज कहा कि आलाकमान ने उन्हें प्रदेश की सभी 40 सीटों पर चुनाव तैयारी करने को निर्देश दिया है.

कांग्रेस द्वारा पटना के बोरिंग कैनाल रोड में आज चलाये गये सफाई अभियान में भाग लेने पहुंचे चौधरी से कांग्रेस और राजद के बीच अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन होने की चर्चा के बाद पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया में आ रही ऐसी बातों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी के आलाकमान ने उन्हें प्रदरेश के सभी 40 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है.

राजद द्वारा कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर आशान्वित होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो कह रहे हैं वहीं उसका जवाब दे सकते हैं. चौधरी ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं श्रमदान आगे भी आते रहेंगे, हम लोग इस सफाई अभियान को पटना के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरु करने का रहे हैं.

उन्होंने राज्य में नगर निगमों की खस्ता हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि निगमों में सफाई कर्मियों की बहाली के साथ उन्हें सशक्त बनाने के दिशा में प्रदेश सरकार की ओर से न तो कोई प्रयास किया जा रहा है और न ही वहां के जनप्रतिनिधियों को महत्व देती है.

Next Article

Exit mobile version