Advertisement
रात में चलेगा विशेष अभियान
संवाददाता, सीवान सावधान! यदि आप रात में बिजली चोरी कर रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए. इसके लिए बिजली विभाग के कर्मी अब रात में भी विशेष अभियाना चला रहे हैं. यह अभियान अबतक दिन में ही चलता था, परंतु यह सूचना प्राप्त होने के बाद कि जिसका किसी कारण वश विभाग द्वारा कनेक्शन काट […]
संवाददाता, सीवान
सावधान! यदि आप रात में बिजली चोरी कर रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए. इसके लिए बिजली विभाग के कर्मी अब रात में भी विशेष अभियाना चला रहे हैं. यह अभियान अबतक दिन में ही चलता था, परंतु यह सूचना प्राप्त होने के बाद कि जिसका किसी कारण वश विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है, वे रात में बिजली की चोरी कर रहे हैं.
विभाग ने यह कदम उठाया है,और विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए टास्क फोर्स का गठन कर लिया गया है. यह टास्क फोर्स आस-पास के व्यक्ति द्वारा दी गयी गुप्त सूचना के आधार पर काम कर रही है.
जीएमडी ट्रेडर्स बना पहला शिकार
टास्क फोर्स ने अपना ट्रायल शनिवार से शुरू कर दिया है. जहां गुलजार बाजार फल मंडी स्थित जीएमडी ट्रेडर्स इसका पहला शिकार बना . इस ट्रेडर्स का कनेक्शन कुछ दिन पूर्व 1,33,529 रुपया बिजली बिल बकाया होने के कारण विभाग द्वारा काट दिया गया था. विभाग को यह सूचना प्राप्त हुई कि वहां चोरी-छिपे बिजली की चोरी की जा रही है. जांच के क्रम में पकड़े गये,जहां फिर 2000 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाते हुए सहायक अभियंता के लिखित आवेदन पर नगर थाने में फर्म के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं श्री नगर स्थित वकील क म्पलेक्स में भी व्यापक पैमाने पर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया,जहां पांच दुकानों में बिजली की चोरी की जा रही थी. जिनके खिलाफ मुफ स्सिल थाने में सहायक अभियंता के लिखित आवेदन पर प्राथमिक दर्ज की गयी है. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी, उनमें श्रीमती शाहनाज, एसकेजी गारमेंट्स के पप्पू अली, जेपी मोबाइल के दयाशंकर सिंह, प्राइम ट्यूटोरियल के गुलाम मुस्तफा व जनरल स्टेार के मालिक शौकत हुसैन शामिल हैं. इन सभी पर कुल 64 हजार नौ सौ 59 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस अभियान दल में सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन, कनीय अभियंता आदर्श कुमार, विवेक कुमार सहित लाइन मैन व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement