13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलते बिहार की अच्छी खबर, बिहारी भाषाओं का होगा अपना शब्दकोश

मुजफ्फरपुर : बदलते बिहार की अच्छी खबर. अब बिहार में बोली जानेवाली भाषाओं का अपना संयुक्त शब्दकोश होगा. नाम होगा बिहारी शब्दकोश. इसकी पहल जैन एलाचार्य श्रीश्रुतसागर जी महराज ने की है. बिहारी भाषाओं में लगभग डेढ़ लाख शब्द बोले जाते हैं, जिनमें से एक लाख शब्द जुटा लिये गये हैं. शेष शब्दों को जुटाने […]

मुजफ्फरपुर : बदलते बिहार की अच्छी खबर. अब बिहार में बोली जानेवाली भाषाओं का अपना संयुक्त शब्दकोश होगा. नाम होगा बिहारी शब्दकोश. इसकी पहल जैन एलाचार्य श्रीश्रुतसागर जी महराज ने की है. बिहारी भाषाओं में लगभग डेढ़ लाख शब्द बोले जाते हैं, जिनमें से एक लाख शब्द जुटा लिये गये हैं. शेष शब्दों को जुटाने का काम चल रहा है.

शब्दकोश की रचना की जिम्मेदारी प्राकृत जैनशास्त्र और अहिंसा शोध संस्थान के निदेशक डॉ ऋषभ चंद जैन को मिली है. एलाचार्य श्रीश्रुतसागर जी महराज ने कहा कि बिहार में भोजपुरी, मगही, मैथिली, अंगिका, वज्जिका जैसी समृद्ध भाषाएं बोली जाती हैं. इन भाषाओं में रचनाएं भी हो रही हैं, लेकिन इनका संयुक्त कोष नहीं है.

यह बात मेरे मन में तब आयी, जब मैं इसी साल अप्रैल में वैशाली प्रवास पर आया. इसके बाद हमलोगों ने बिहारी शब्दकोश की रचना के बारे में सोचा. अभी तक भोजपुरी, मगही, मैथिली में प्रकाशित शब्दकोश मिले हैं, जबकि वज्जिका में दो बहुत कम शब्दोंवाले कोष मिले हैं. इनमें एक की रचना डॉ अवधेश्वर अरुण ने की है. दूसरे को समीक्षा प्रकाशन से छापा गया है.

* अंगिका की तलाश

शब्दकोश के लिए काम कर रहे हैं डॉ ऋषभ चंद्र जैन ने कहा, अंगिका का ऐसा कोई ग्रंथ या शब्दकोश अभी तक नहीं मिला है, जिनमें इस भाषा में बोले जानेवाले शब्दों को संयोजित किया गया हो. हम इसकी तलाश में हैं. जैसे ही ये मिल जायेंगे, हमारे पास बिहार में बोली जानेवाली प्रमुख भाषाओं के शब्दकोशों का संग्रह हो जायेगा.

* करनी पड़ी फोटोकॉपी

भोजपुरी का शब्दकोश आरा के एक कॉलेज की लाइब्रेरी से मिला, जिसे फोटोकॉपी कराना पड़ा, क्योंकि बाजार में बिक्री के लिए यह उपलब्ध नहीं था. डॉ जैन कहते हैं, यह बड़ा काम है, जो पूरा होने पर अपने आप में अनूठा होगा. हमारी कोशिश है कि जल्दी से जल्दी काम पूरा हो. साथ ही डॉ जैन अपील करते हैं कि अगर किसी के पास बिहार की भाषाओं से संबंधित शब्दकोश या अन्य जानकारियां हैं, तो वह उन्हें उपलब्ध करायें.

* ऐसा होगा शब्दकोश

डॉ ऋषभ चंद्र जैन कहते हैं, बिहार में बोली जानेवाली प्रमुख पांच भाषाओं के कॉमन (एक जैसे) शब्दों को एक साथ दिया जायेगा. इसके अर्थ भी लिखे जायेंगे. जो शब्द अलग होंगे, उन्हें अलग से शब्दकोश में स्थान दिया जायेगा. अंगिका का शब्दकोश मिलते ही इस पर काम शुरू होगा.

* भाषा से भाषण

एलाचार्य श्रीश्रुतसागर जी महराज कहते हैं, भाषा से भाषण (बोलचाल) समृद्ध होता है. बिहार की भाषाएं समृद्ध भी हैं और मधुर भी. बिहारी होने का भाव तब मजबूत होगा, जब हमारी समृद्ध भाषा का संयोजन हो. एक शब्दकोश के रूप में सामने आये, तभी अन्य जगहों के लोग इसके बारे में जानेंगे.

* हुई थी निराशा

एलाचार्य कहते हैं कि हम देश के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं. सभी जगहों के अपने शब्दकोश हैं. वहां के लोग अपनी भाषा में बात करते हैं. हम वैशाली आये, तो लगा था, बिहार का भी अपना शब्दकोश होगा. लेकिन ऐसा नहीं था. उसी समय शब्दकोश बनाने की बात मन में आयी.

* मगही, मैथिली, वज्जिका, अंगिका व भोजपुरी भाषाओं के एक लाख शब्दों का संग्रह

* जैन एलाचार्य श्रीश्रुतसागर महाराज की पहल

* जैन प्राकृत शोध संस्थान के निदेशक कर रहे काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें