युवा मतदाताओं की संख्या उत्साहजनक : आयुक्त

गोपालगंज. निर्वाचक सूची में युवा मतदाताओं की संख्या अब उत्साह जनक बन चुकी है. मतदाता सूची की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2014 की द्वितीय समीक्षा करने पहुंचे रोल ऑब्जर्वर सह सारण के प्रमंडलीय आयुक्त शशिशेखर शर्मा ने मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति को देख कर संतोष जताया. उन्होंने समाहरणालय स्थित क ौशल विकास केंद्र में निर्वाचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 9:37 PM

गोपालगंज.

निर्वाचक सूची में युवा मतदाताओं की संख्या अब उत्साह जनक बन चुकी है. मतदाता सूची की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2014 की द्वितीय समीक्षा करने पहुंचे रोल ऑब्जर्वर सह सारण के प्रमंडलीय आयुक्त शशिशेखर शर्मा ने मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति को देख कर संतोष जताया. उन्होंने समाहरणालय स्थित क ौशल विकास केंद्र में निर्वाचक सूची की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्वाचक सूची की शुद्धता का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्वाचन से संबंधित अभिलेख संधारण के कई अहम बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि निर्वाचक सूची का अंतिम स्तर पर निष्पादन किया जाये, ताकि मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद किसी तरह की त्रुटि नजर नहीं आये. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण मोहन, पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता जयनारायण झा, डीडीसी रामविलास चौधरी, डीआरडीए निर्देश धीरेंद्र कुमार मिश्र, डीसीएलआर परमानंद साह, डीसीएलआर हथुआ, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खा, हथुआ के अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, प्रभारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रभात भूषण, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व गोपालगंज के अंचल पदाधिकारी डॉ उमेश नारायण पर्वत, थावे के अंचल पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

11 को होगा अंतिम प्रकाशन

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 11 जनवरी, 2014 को होगा. मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2014 की द्वितीय समीक्षा करने पहुंचे सारण के रोल ऑब्जर्वर सह प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंतिम प्रकाशन से पूर्व सभी त्रुटियों का सुधार कर लिया जाये, ताकि अंतिम प्रकाशन में किसी प्रकार की परेशानी और त्रुटि नजर नहीं आये. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन भी समय पर किया जा सके.

टेलीफोन से होगी मॉनीटरिंग

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यो की समीक्षा के दौरान सारण के प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि अब टेलीफोन से ही मतदाता सूची से जुड़े कार्यो की मॉनीटरिंग होगी. उन्होंने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सभी प्रखंडों में लगे टेलीफोन और फैक्स को तत्काल ठीक करा लिया जाये. एक सप्ताह के बाद किसी भी प्रखंड का टेलीफोन और फैक्स खराब नहीं मिलना चाहिए. क्योंकि मतदाता सूची की समीक्षा टेलीफोन से ही होगी और कार्यो की प्रगति की रिपोर्ट फैक्स के माध्यम से प्राप्त की जायेगी. ऐसे में टेलीफोन और फैक्स दोनों को हर हाल में दुरुस्त रखें.

समाहरणालय में थी कड़ी सुरक्षा

प्रमंडलीय आयुक्त शशिशेखर शर्मा के गोपालगंज आगमन को लेकर समाहरणालय में सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी देखी गयी. उनके पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, पुलिस के जवान पूरे समाहरणालय परिसर में तैनात थे. मुख्य द्वार से लेकर कौशल विकास केंद्र के मीटिंग हॉल तक सुरक्षा में जवान तैनात रहे.

Next Article

Exit mobile version