नशीली दवाओं के दो कारोबारी गिरफ्तार

हाजीपुर. सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर जंकशन के पार्सल घर से बीती रात नशीली दवाओं के साथ दो अवैध काराबारियों को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों ने बताया कि राज्य की एंटी नारकोटिक्स टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर जंकशन से पार्सल के जरिये प्रतिबंधित नशीली वस्तुएं दूसरे राज्य में भेजी जाती है. टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 10:36 PM

हाजीपुर. सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर जंकशन के पार्सल घर से बीती रात नशीली दवाओं के साथ दो अवैध काराबारियों को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों ने बताया कि राज्य की एंटी नारकोटिक्स टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर जंकशन से पार्सल के जरिये प्रतिबंधित नशीली वस्तुएं दूसरे राज्य में भेजी जाती है. टीम ने गत रात पार्सल घर में छापा मार कर उस वक्त दो लोगों को गिरफ्तार किया जब वे सामान की बुकिंग करा रहे थे. बरामद सामान को टीम अपने साथ पटना ले गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर स्टेशन के पार्सल घर से बड़े पैमाने पर नशीली वस्तुओं की बुकि ंग होती थी. इस धंधे में शामिल लोगों का अंतरराज्यीय नेटवर्क है. गिरोह के लोग पार्सल में दूसरी चीजों के नाम पर बुकिंग कराते थे लेकिन उसके अंदर नामित इंजेक्शन की सप्लाइ की जाती थी. जानकारों का कहना है कि इस अवैध कारोबार में पार्सल कार्यालय के कुछ कर्मी भी शामिल हैं. मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दो धंधे बाजों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्सल में धंधेबाजों द्वारा सही जानकारी छुपा कर अवैध चीजों की बुकिं ग करायी जा रही थी कि ऐन वक्त पर उन्हें दबोच लिया गया. उन्होंने इस मामले में किसी रेल कर्मी की संलिप्तता से इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version