बेगूसराय (नगर) . शहर के अनुसूचित मध्य विद्यालय, पोखरिया के बच्चों ने पोशाक राशि को लेकर मंगलवार को पोखरिया के समीप सड़क को जाम कर दिया, जिससे घंटों तक अफरा-तफरी मची रही. बताया जाता है कि सरकार के गाइड लाइन के अनुसार 75 प्रतिशत उपस्थितिवाले छात्रों को ही पोशाक राशि की सूची बनायी गयी है. इसका पता अन्य छात्रों को चलने पर छात्र एवं उनके अभिभावक आक्रोशित हो उठे. बताया जाता है कि सोमवार को भी विद्यालय में अभिभावकों के द्वारा हो-हंगामा किया गया था. दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में बच्चों व उनके अभिभावकों ने इसका विरोध करते हुए सड़क को बाधित रखा. बाद में बेगूसराय सदर प्रखंड के बीडीओ सुरेश राम विद्यालय में पहुंच कर छात्रों को शांत कराया. इस मौके पर आक्रोशित छात्रों के द्वारा विद्यालय के बेंच व अन्य उपकरणों को भी पलट दिया गया. ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे पोशाक वितरण के दौरान इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. नतीजा यह हो रहा है कि पोशाक राशि का वितरण विद्यालयों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.
छात्रों पर हमले का विरोध
मंगलवार को छात्र समागम जिला इकाई की आपात बैठक जिला जदयू कार्यालय पावर हाउस रोड में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता छात्र जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव कुमार प्रदीप ने की. बैठक में एमआरडी कॉलेज, मेघौल में प्राचार्य तथा कर्मचारियों द्बारा छात्र समागम के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करने, फर्जी मुकदमा करने के विरोध में छात्र समागम ने जिला प्रशासन से कार्रवाई करने व अवधि समाप्त होने को लेकर उस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, मौजूद विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनीष कुमार देव ने तीव्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए कहा कि प्राणघातक हमले के विरोध में 25 दिसंबर को काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. छात्र समागम के कार्यकर्ता घटना के विरोध में शांतिपूर्ण प्रतिरोध मार्च निकालने की तैयारी में हैं. इस मौके पर जीडी कॉलेज, सचिव पवन कुमार, सुधाकर कुमार, कुशमेश कुमार, बाबुल कुमार, बाबू साहेब, धीरज कुमार सहित अन्य दर्जनों छात्र मौजूद थे.