आयकर भरने वाले बिहार के 749 किसानों ने ले ली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि, अब सरकार करेगी वसूली
आयकर भरने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि लौटानी पड़ेगी. जिले में इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. जिले में ऐसे 749 किसान चिह्नित किये गये हैं.
नवादा. आयकर भरने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि लौटानी पड़ेगी. जिले में इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. जिले में ऐसे 749 किसान चिह्नित किये गये हैं.
जिला कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन किसानों से कुल 67 लाख 22 हजार रुपये वापस लिए जायेंगे. हालांकि अपात्र किसानों की संख्या और बढ़ सकती है. आधार और पैन कार्ड से पकड़ में आ रहे हैं.
जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि आयकर भरने वाले 749 किसानों को चिह्नित किया गया है. उनसे राशि वापसी के लिए कार्रवाई करें.
सभी बीएओ को ऐसे किसानों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है. डीएओ ने कहा है कि आयकर भरने वाले किसानों को योजना के तहत अयोग्य पाया गया है.
फलस्वरुप अबतक प्राप्त राशि भारत सरकार को वापस कराना है. बताया जाता है कि इस योजना के तहत सालभर में कुल छह हजार रुपये तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में जमा करायी जाती है.
खास कर वे किसान अयोग्यता की सूची में शामिल हो रहे हैं, जो सरकारी नौकरी में हैं. सरकार व विभाग के निर्देश पर किसानों ने राशि लौटाना शुरू कर दिया है.
कई किसानों ने कृषि कार्यालय पहुंच कर राशि लौटाने के संबंध में जानकारी भी हासिल की है. वहीं चार किसानों ने ऑनलाइन माध्यम से राशि लौटा दी है.
उससे संबंधित कागजात जिला कृषि कार्यालय में जमा कर दिया है. राशि वापस करने के लिए दो तरीके अपनाये जा सकते हैं. किसान ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन सम्मान निधि की राशि वापस कर सकते हैं.
Posted by Ashish Jha