कुहासे ने ली सात लोगों की जान
संवाददाता, हाजीपुर गुरुवार की सुबह घना कोहरा जिले में आधा दर्जन लोगों की मौत का कारण बन गया. इसी कुहासे के चलते हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर घटारो टोला के निकट अहले सुबह ट्रक और टेंपो की सीधी भिड़ंत हुई और सड़क पर मौत का मंजर पसर गया. पल भर में कई जिंदगियां खामोश हो गयीं. कोहरे […]
संवाददाता, हाजीपुर
गुरुवार की सुबह घना कोहरा जिले में आधा दर्जन लोगों की मौत का कारण बन गया. इसी कुहासे के चलते हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर घटारो टोला के निकट अहले सुबह ट्रक और टेंपो की सीधी भिड़ंत हुई और सड़क पर मौत का मंजर पसर गया. पल भर में कई जिंदगियां खामोश हो गयीं. कोहरे को चिरती चीत्कार जब आसपास के लोगों के कानों तक पहुंची, तो लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े. तब तक टेंपो में सवार चार यात्री मौके पर दम तोड़ चुके थे. खून से लथपथ बाकी बचे लोगों को ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पीएमसीएच में जाकर दो यात्रियों ने आखिरी सांस ले ली. दुर्घटना की खबर मिलते ही जिले के कई गांवों में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतकों के परिजनों की चीखें पड़ोसियों का दिल दहला दे रही थीं. इन परिवारों के लिए गुरुवार का कोहरा काल बन कर आया. लालगंज के रेपुरा निवासी दिनेश भगत और उनकी पत्नी अपने बेटे की मौत का सदमा बरदाश्त नहीं कर पा रहे थे. उनके 12 वर्षीय बेटे रवि का अस्त हो चुका था. इसी क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी गांव में कोहराम मचा हुआ था.
गांव के दो लोग हादसे की भेंट चढ़ चुके थे. राजेश राज के 14 वर्षीय होनहार पुत्र श्रवण कुमार और इसी गांव के रामबाबू पासवान की मौत से पूरा गांव गमगीन था. कुहासे के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले चार- पांच दिनों में छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. छोटे- बड़े वाहनों के चालक यदि इन घटनाओं से सबक लेकर सावधानी पूर्वक नहीं चलेंगे, तो सुबह-शाम छाने वाला यह कोहरा न जाने किसके लिए काल बन जाये.