सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने जिला कार्यालय में ताला जड़ा

बेगूसराय (नगर) . जिला सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने जिला सांख्यिकी कार्यालय में ताला जड़ दिया. सांख्यिकी स्वयंसेवकों की मुख्य मांग थी की जिलाधिकारी ने 8 अक्तूबर, 2013 को कारगिल भवन में हजारों एएसवी के बीच उनके द्बारा किये गये कार्यो का पारिश्रमिक भुगतान 25 अक्तूबर 2013 तक कराने तथा मटिहानी एवं साम्हों प्रखंड में कार्य आवंटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 11:06 PM

बेगूसराय (नगर) . जिला सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने जिला सांख्यिकी कार्यालय में ताला जड़ दिया. सांख्यिकी स्वयंसेवकों की मुख्य मांग थी की जिलाधिकारी ने 8 अक्तूबर, 2013 को कारगिल भवन में हजारों एएसवी के बीच उनके द्बारा किये गये कार्यो का पारिश्रमिक भुगतान 25 अक्तूबर 2013 तक कराने तथा मटिहानी एवं साम्हों प्रखंड में कार्य आवंटन तथा भुगतान जांच का आश्वासन दिये थे, किंतु अभी तक विभागीय पदाधिकारी उदासीन बने हुए हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष स्वपनिल कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण सांख्यिकी स्वयंसेवक दर-दर भटक रहे हैं. जिलाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि सांख्यिकी स्वयंसेवकों को आर्थिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. जिला सचिव मो शकील ने कहा कि शाम्हो के जेएसएस संजय सिन्हा की जांच की प्रक्रिया की पूरी कर उचित कार्रवाई की जाये, अन्यथा एएसवी संघ उग्र आंदोलन करने पर उतारू होगी. नगर निगम उपाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि बचे हुए एएसवी को आधार कार्ड के कार्य में लगाया जाये. बाद में सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने मटिहानी तथा शाम्हों के पारिश्रमिक भुगतान के संबंध में उपसमाहर्ता कुंदन कुमार से भी वार्ता की. जिसके बाद सांख्यिकी पदाधिकारी गणोश राम के आश्वासन के बाद ताला खुला.

Next Article

Exit mobile version