पटना: नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई नक्सली क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक हो रहा है.
इसके तहत पालीगंज थाने के सिकरिया बाजार, खीरी मोड़ थाने के मुंगिला गांव, दुल्हिन बाजार थाने के जमुई गांव, बहटा थाने के बारा गांव, विक्रम थाने के गोपालपुर गांव, जानीपुर थाने के धनुकी मेहमो, सिगोड़ी थाने के करौटी गांव, नौबतपुर थाने के नौबतपुर बाजार, मसौढ़ी थाने के पुआंवा गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन हो चुका है.
27 दिसंबर को गौरीचक थाने के लखना, पुनपुन थाने के नीमा वैसा, धनरूआ थाने के दुभारा/तेतरी, 28 दिसंबर को दीदारगंज थाने के फतेहपुर गांव, फतुहा थाने के बंकीपुर मछरियावां, दनियावां थाने के कोहमा गांव व 29 दिसंबर को परसा बाजार थाने के सकरैचा गांव, पीपरा थाने के तुलसीचक गांव व रानी तालाब के सरैया गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा. जानकारी एसएसपी मनु महाराज ने दी.