23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक से जगेगा अलख

पटना: नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई नक्सली क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक हो रहा है. इसके तहत पालीगंज थाने के सिकरिया बाजार, खीरी मोड़ थाने के मुंगिला गांव, दुल्हिन बाजार थाने के जमुई गांव, बहटा थाने के बारा गांव, विक्रम थाने के गोपालपुर गांव, जानीपुर थाने के धनुकी मेहमो, सिगोड़ी […]

पटना: नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई नक्सली क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक हो रहा है.

इसके तहत पालीगंज थाने के सिकरिया बाजार, खीरी मोड़ थाने के मुंगिला गांव, दुल्हिन बाजार थाने के जमुई गांव, बहटा थाने के बारा गांव, विक्रम थाने के गोपालपुर गांव, जानीपुर थाने के धनुकी मेहमो, सिगोड़ी थाने के करौटी गांव, नौबतपुर थाने के नौबतपुर बाजार, मसौढ़ी थाने के पुआंवा गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन हो चुका है.

27 दिसंबर को गौरीचक थाने के लखना, पुनपुन थाने के नीमा वैसा, धनरूआ थाने के दुभारा/तेतरी, 28 दिसंबर को दीदारगंज थाने के फतेहपुर गांव, फतुहा थाने के बंकीपुर मछरियावां, दनियावां थाने के कोहमा गांव व 29 दिसंबर को परसा बाजार थाने के सकरैचा गांव, पीपरा थाने के तुलसीचक गांव व रानी तालाब के सरैया गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा. जानकारी एसएसपी मनु महाराज ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें