जनवरी से दौड़ेंगी 75 नयी सिटी बसें
पटना: राजधानी में जनवरी से टाटा मोटर्स की 75 नयी सिटी बसें चलेंगी. स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीवी) कंपनी के तहत संचालित होनेवाली इन बसों की खरीद को लेकर बुडको ने टेंडर निकाला था. इसमें टाटा मोटर्स का चयन किया गया है. भारत सरकार की नुरुम योजना के तहत राजधानी और बोध गया के लिए 300 […]
पटना: राजधानी में जनवरी से टाटा मोटर्स की 75 नयी सिटी बसें चलेंगी. स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीवी) कंपनी के तहत संचालित होनेवाली इन बसों की खरीद को लेकर बुडको ने टेंडर निकाला था. इसमें टाटा मोटर्स का चयन किया गया है. भारत सरकार की नुरुम योजना के तहत राजधानी और बोध गया के लिए 300 बसों की खरीदारी की जानी है. राजधानी में 260 और बोध गया में 40 बसें चलेंगी. प्रथम चरण में पटना के लिए 75 बसों की खरीदारी की जायेगी. इन बसों की खरीदारी बुडको करेगा. इसके लिए 45 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
इन बसों की परिचालन व रखरखाव की जिम्मेदारी एसपीवी करेगी. एसपीवी के तहत बनी एजेंसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में नगर-आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही वित्त विभाग, परिवहन विभाग व पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के अलावा पथ परिवहन निगम के प्रशासक, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त, बुडको व बिहार अरबन ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक सदस्य होंगे.
32 सीटों की होगी क्षमता
बसों की क्षमता 32 सीटों की होगी. एक व्हील चेयर होगा, ताकि विकलांग व्यक्तियों को बस से सफर करने में कोई परेशानी नहीं हो. अंदर-बाहर एक-एक एलक्ष्डी स्क्रीन लगाया जायेगा, जिस पर रूट की जानकारी दी जायेगी. यही नहीं, बसों में सफर करने वालों को स्पीकर के माध्यम से प्रत्येक बस स्टॉप की सूचना दी जायेगी. नगर-आवास विकास विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि नुरूम की गाइड लाइन के अनुसार एसपीवी का गठन कर लिया गया है और टाटा मोटर्स ने जनवरी में बस आपूर्ति की स्वीकृति दे दी है.