राजगीर (नालंदा)
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजगीर महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 28 दिसंबर को राजगीर के ऐतिहासिक किला मैदान में किया जायेगा. इस महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के साथ अभूतपूर्व एवं आकर्षक व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी पलका साहनी ने प्रेस वार्ता में महोत्सव की व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हाल में सूबे में हुए आतंकवादी घटना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. महोत्सव स्थल के बाहर से अंदरूनी भाग तक दर्जनों दंडाधिकारियों के साथ करीब 1500 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके माध्यम से हर स्तर पर जांच व निगरानी की व्यवस्था की गयी है.
महोत्सव के दौरान राजगीर बिहारशरीफ मुख्य पथ पर जिला प्रशासन द्वारा आवागमन के लिए विशेष बसों की व्यवस्था के साथ 24 घंटे खास कर रात्रिकालिक चार गश्ती दल को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि राजगीर महोत्सव को यादगार व आकर्षक बनाने के लिए आकर्षक पंडाल एवं मंच बनाये गये हैं. उद्घाटन समारोह में विधि योजना एवं विकास मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के साथ सांसद आरसीपी सिन्हा, कौशलेंद्र कुमार एवं सभी विधायक एवं विधान पार्षद मौजूद रहेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध पाश्र्वगायक कैलाश खेर, स्मिता बेलूर का सूफी गायन, सुप्रसिद्ध नृत्यांगना अरुणा मोहंती व भुवनेश्वर का ओडिसी नृत्य एवं श्रीलंका ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रस्तुत आकर्षण होगा. इन गायकों के गीतों व नृत्यांगनाओं के नृत्य के साथ भाव-भंगिमा से रू-ब-रू होने के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.