सड़क हादसे में एक की मौत

आरा/ जगदीशपुर. आरा- मोहनिया मुख्य पथ पर इसाढ़ी (कितापर) के समीप ऑटो और पिकअप की टक्कर में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि इस टक्कर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 11:10 PM

आरा/ जगदीशपुर. आरा- मोहनिया मुख्य पथ पर इसाढ़ी (कितापर) के समीप ऑटो और पिकअप की टक्कर में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि इस टक्कर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा- मोहनिया मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ एवं स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कांवरा पंचायत के कोइलारी टोला गांव निवासी श्री राम सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजेंद्र सिंह ऑटो पकड़ कर जगदीशपुर जा रहे थे कि इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही पिकअप भान ने इसाढ़ी (कितापर) के समीप ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही कोइलरी टोला गांव निवासी राजेंद्र सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में दोनों वाहनों की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार आयर थाना क्षेत्र के कहेन गांव निवासी श्याम बिहारी सिंह जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से चिंता जनक स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती में कराया गया. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए मुख्य पथ को लगभग दो घंटे तक जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जगदीशपुर बीडीओ अनिल शर्मा तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. वहीं मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ तथा कबीर अंत्येष्टि की राशि दी गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

Next Article

Exit mobile version