विद्यालयों में बनेंगे किचेन शुरू होगा मिड डे मिल
पटना: जनवरी से पटना के 210 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में जल्द ही मिडडे मील की शुरुआत होगी. स्थानीय विद्यालय शिक्षा समितियां ही इन विद्यालयों में बच्चों के लिए खाना बनायेंगी. विभाग द्वारा विद्यालयों में कराये गये पंद्रह दिवसीय सर्वेक्षण के बाद निर्णय लिया गया. जल्द ही विद्यालयों में किचेन डिवाइस की व्यवस्था होगी. पटना […]
पटना: जनवरी से पटना के 210 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में जल्द ही मिडडे मील की शुरुआत होगी. स्थानीय विद्यालय शिक्षा समितियां ही इन विद्यालयों में बच्चों के लिए खाना बनायेंगी.
विभाग द्वारा विद्यालयों में कराये गये पंद्रह दिवसीय सर्वेक्षण के बाद निर्णय लिया गया. जल्द ही विद्यालयों में किचेन डिवाइस की व्यवस्था होगी. पटना के 210 विद्यालयों में स्वयंसेवी संस्था एकता फाउंडेशन द्वारा खाना भेजा जाता था. लेकिन 22 नवंबर को प्राथमिक विद्यालय उत्तरी सैदपुर में मिडडे मील में चूहा पाये जाने की घटना के बाद संस्था के केंद्रीयकृत किचेन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था. इससे 32 दिनों से उन विद्यालयों में खाना नहीं जा रहा.
‘विद्यालय में जल्द मिड डे मील की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए सर्वे कराया गया है. सभी विद्यालयों में किचेन की व्यवस्था की जा रही है.’
सुनील कुमार तिवारी, पटना जिला प्रभारी पदाधिकारी, मिडडे मिल