बिजली कंपनी को भेजे गये छह करोड़ रुपये
गोपालगंज. माननीय की अनुशंसा पर अब गांव में विद्युतीकरण का रास्ता साफ होने लगा है. गांवों में जल्दी ही विद्युत कंपनी की तरफ से पोल-ट्रांसफॉर्मर लगा कर उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. डीएम ने कृष्ण मोहन की पहल पर क्षेत्र विकास योजना मद में जिले के छह विधायकों के मद से अनुशंसित छह करोड़ […]
गोपालगंज.
माननीय की अनुशंसा पर अब गांव में विद्युतीकरण का रास्ता साफ होने लगा है. गांवों में जल्दी ही विद्युत कंपनी की तरफ से पोल-ट्रांसफॉर्मर लगा कर उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. डीएम ने कृष्ण मोहन की पहल पर क्षेत्र विकास योजना मद में जिले के छह विधायकों के मद से अनुशंसित छह करोड़ रुपये विद्युत कंपनी को हस्तांतरित कर दिया गया. डीएम कृष्ण मोहन ने बताया कि इस राशि से 25 के वीए का ट्रांसफॉर्मर और जगह-जगह तार और पोल लगाने की अनुशंसा विधायक की तरफ से की गयी थी. उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से इन गांवों में काम को शुरू कराएं. हालांकि विद्युत कंपनी के प्रबंध निदेशक को भी इसकी पूरी जानकारी भेज दी गयी है ताकि कार्यो में विलंब में न हो. वहीं, पूरे साल समाप्त होने के कगार पर आने को लेकर जदयू के विधायक मंजीत सिंह की तरफ से धरना देने का चेतावनी भी दी गयी थी.
मंजीत सिंह इस विलंब पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन की बात कही थी. उधर, जिला प्रशासन ने इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए विद्युत बोर्ड को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि गांवों के लोगों को बिजली का लाभ मिल सके. हालांकि एक बार जिले भर का काम आने से बिजली विभाग के लिए इसे पूरा करना एक बड़ी चुनौती बनी है.
बैकुंठपुर में लगेगा कैंप : बिजली बोर्ड की तरफ से चार व पांच जनवरी को बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय पर कैंप लगा कर बिजली का कनेक्शन देंगे. डीएम कृष्ण मोहन ने बताया कि विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव को निर्देशित किया गया है कि वे कैंप कर एक-एक उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने का काम करेंगे. इसके अलावा कैंप कुचायकोट में भी लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि आसानी से उपभोक्ता बिजली का कनेक्शन ले सकें.
बकाया चुकता करने की अपील : बिजली बोर्ड ने वैसे उपभोक्ताओं से अपना बिल चुकता करने की अपील की है, जिन पर दो हजार से अधिक का बकाया है. मंगलवार तक उन्हें मौका देते हुए बिजली बोर्ड ने कहा है कि निर्धारित अवधि में राशि जमा नहीं करनेवाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर उनकी विद्युत कनेक्शन काटा जायेगा और उन्हें जुर्माना भी देना होगा. विभाग बकाया राशि वसूलने तथा टारगेट पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.