25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने कहा, जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं नीतीश

पटना: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे पर प्रदेश की जनता को दिग्भ्रमित करने का आज अरोप लगाया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कल दरभंगा जिले में आयोजित संकल्प रैली के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा लगाये गये उस आरोप को राजनीति से प्रेरित […]

पटना: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे पर प्रदेश की जनता को दिग्भ्रमित करने का आज अरोप लगाया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कल दरभंगा जिले में आयोजित संकल्प रैली के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा लगाये गये उस आरोप को राजनीति से प्रेरित और निराधार बताया जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर राजनीतिक दबाव के चलते बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले को ठंडे बस्ते में डाल देने की बात कही थी.

उन्होंने कहा कि पिछडे राज्यों के मानक तय करने के लिये केंद्र सरकार द्वारा गठित रघुराम राजन कमिटी ने जो रिपोर्ट दी थी उसे न तो वापस लिया गया है और नहीं खारिज किया गया है.चौधरी ने कहा कि सच्चाई यह है कि उस रिपोर्ट पर योजना आयोग और केंद्र सरकार द्वारा अभी विचार करना शेष है.उन्होंने नीतीश से यह जानना चाहा कि रघुराम राजन कमिटी की सिफारिशों का स्वागत करने तथा इसको लेकर केंद्र सरकार को बधाई और धन्यवाद देने के बाद आखिर ऐसी क्या परिस्थिति उत्पन्न हो गयी कि पिछले एक सप्ताह से लगातार वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर भेदभाव बरतने एवं राजनीतिक दवाब के कारण इसे ठंडे बस्ते में डालने का अरोप लगा रहे हैं.

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि अपने गलत निर्णयों के कारण राजनीतिक तौर पर अलोकप्रिय हो रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिये वे विशेष राज्य के मामले को राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं.इस बीच भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिलाने के लिये प्रदेश की सभी 40 लोकसभा सीट पर जदयू को विजयी बनाने की अपील कर प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे हैं.भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि बिहार की जनता जागरुक है वह अच्छी तरह समझती है कि कोई क्षेत्रीय दल चाहे जितनी भी सीटों पर कामयाबी हासिल कर ले अन्तत: वह कथित तौर पर भ्रष्टाचार और महंगाई का पर्याय बन चुकी कांग्रेस का हाथ ही मजबूत करेगा.

मोदी ने आरोप लगाया कि साढे नौ वर्षो से केंद्र में सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस हमेशा बिहार के साथ उपेक्षापूर्ण और सौतेला व्यवहार करती रही है.उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस के चार विधायकों के समर्थन से ही सरकार चल रहे हैं. अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो वह घोषणा करे कि उनकी सरकार रहे या जाये वह कांग्रेस के विधायकों का समर्थन नहीं लेंगे.सुशील ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने पटना की हुंकार रैली में पिछले 27 अक्तूबर को बिहार वासियों से बिहार के विकास के लिये कम से कम 50 हजार करोड रुपये के बिहार स्पेशल पैकेज देने की घोषणा कर चुके हैं.उन्होंने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी जरुरत पडी तो वह भाजपा की सरकार ही देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें