बिहार : माओवादियों ने 11 वाहनों को किया आग के हवाले
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत सत्तर घाट के समीप बीती रात माओवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी की कार्यशाला पर धावा बोलकर वहां मौजूद 11 वाहनों में आग लगा दी. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सत्तर घाट स्थित निजी पुल निर्माण कंपनी वशिष्ठा […]
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत सत्तर घाट के समीप बीती रात माओवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी की कार्यशाला पर धावा बोलकर वहां मौजूद 11 वाहनों में आग लगा दी.
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सत्तर घाट स्थित निजी पुल निर्माण कंपनी वशिष्ठा की कार्यशाला पर बीती रात पहुंचे 25 से 30 की संख्या में सशस्त्र माओवादियों ने वहां मौजूद छह हाइवा मशीनों, एक जेसीबी और चार अन्य वाहनों में आग लगा दी.
उन्होंने बताया कि माओवादियों ने इस घटना को लेवी की मांग को लेकर अंजाम दिया है. इस घटना में शामिल माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है.