profilePicture

कटिहार में रेल ट्रैक पर बम विस्फोट

– छह घंटे बाधित रहा रेल परिचालन – बम निरोधक दस्ता ने दो जिंदा बमों को किया निष्क्रिय आजमनगर (कटिहार) : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार-किशनगंज रेलखंड के आजमनगर स्टेशन के निकट पालोडांगा गांव ब्रिज नंबर एमके-पांच पर सोमवार की सुबह तकरीबन छह बजे रेल ट्रैक पर बम विस्फोट हुआ. दो बमों के विस्फोट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 3:19 AM

– छह घंटे बाधित रहा रेल परिचालन

– बम निरोधक दस्ता ने दो जिंदा बमों को किया निष्क्रिय

आजमनगर (कटिहार) : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार-किशनगंज रेलखंड के आजमनगर स्टेशन के निकट पालोडांगा गांव ब्रिज नंबर एमके-पांच पर सोमवार की सुबह तकरीबन छह बजे रेल ट्रैक पर बम विस्फोट हुआ. दो बमों के विस्फोट के बाद रेलवे व पुलिस हड़कत में आयी. विस्फोट के बाद इस रूट पर सभी (अप व डाउन) ट्रेनों का परिचालन तत्काल रोक दिया गया.

करीब छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. घटना की जानकारी मिलते ही रेल एसपी के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा. इस दस्ते ने वहां रखे दो जिंदा बमों को निष्क्रिय कर दिया. जांच-पड़ताल के बाद ट्रेनों का परिचालन दोपहर 12 बजे पुन: शुरू हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक मैन संजय पासवान रेल ट्रैक की जांच-पड़ताल करते हुए पालोडांगा गांव के सामने रेलवे ब्रिज संख्या एमके-पांच के निकट पहुंचे. वहां उन्होंने चार अलग-अलग स्थानों पर गोल रस्सीनुमा बंडल देखा. आशंका होने पर उन्होंने सरिया से उस बंडल को हिलाया. तभी दो बम बारी-बारी से विस्फोट कर गये. हालांकि, इस विस्फोट में ट्रैक मैन को कोई नुकसान नहीं हुआ.

उन्होंने इसकी सूचना आजमनगर स्टेशन प्रबंधक राजदीप को दी.स्टेशन प्रबंधक ने घटना की सूचना वरीय रेल अधिकारियों को दी व ट्रैक पर ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगा दी. इसमें गुवाहटी-सियालदह एक्सप्रेस व पेट्रोल टैंक मालगाड़ी को आजमनगर स्टेशन पर रोक दिया गया.

Next Article

Exit mobile version