11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की पुण्यतिथि पर गांव पहुंचे सीएम

बिहारशरीफ (नालंदा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी मां परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर बुधवार को अपने पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा पहुंचे. मुख्यमंत्री का काफिला करीब 12 बजे पहुंचा. सबसे पहले सीएम, उनके भाई सतीश कुमार एवं पुत्र निशांत गांव स्थित देवी मंदिर गये. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद सभी पास ही में स्थित […]

बिहारशरीफ (नालंदा)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी मां परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर बुधवार को अपने पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा पहुंचे. मुख्यमंत्री का काफिला करीब 12 बजे पहुंचा. सबसे पहले सीएम, उनके भाई सतीश कुमार एवं पुत्र निशांत गांव स्थित देवी मंदिर गये. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद सभी पास ही में स्थित वैद्यराज रामलखन सिंह स्मृति पार्क पहुंचे. स्मृति पार्क मेंस्थित माता परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने पिता वैद्यराज रामलखन सिंह एवं पत्नी मंजू देवी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री, उनके भाई व बेटे अपने पैतृक घर पहुंचे, जहां घर के रखवाले सीताराम ने उनका स्वागत किया.

घर का निरीक्षण करने के बाद सीएम को सीताराम ने दही-चूड़ा खाने को परोसा. घर के रखवाले से कुशल क्षेम जानने के बाद शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया. शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों की शूटिंग कौशल देख मुख्यमंत्री काफी प्रभावित हुए. उन्होंने सभी सुविधाओं से युक्त एक अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके बाद सीएम का काफिला पटना रवाना हो गया.

इस मौके पर सांसद आरसीपी सिन्हा, मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, विधायक प्रो उषा सिन्हा, विधान पार्षद हीरा प्रसाद बिंद, इ सुनील कुमार, प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, खेल एवं युवा विभाग के सचिव चंचल कुमार, सरकार के सचिव अतीश चंद्रा, संयुक्त सचिव संजय कुमार, पटना के डीएम एन सरवणन, डीआइजी, एसएसपी मनु महाराज, नालंदा की डीएम पलका साहनी, एसपी डॉ सिद्धार्थ, जदयू के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नदीम जफर उर्फ गुलरेज, जिला महासचिव अविनाश मुखिया, प्रदेश सचिव मुन्ना सिद्दीकी, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मानिकचंद कुशवाहा, प्रदेश सचिव वरुण कुमार सिंह, विवेक प्रताप सिंह, अमरेंद्र कुमार मुन्ना, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें