झगड़ा छुड़ाने गये अधेड़ की हत्या
भगवानपुर (वैशाली). भगवानपुर थाने के प्रतापटांड गांव में पड़ोसियों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने गये एक व्यक्ति की सिर पर लाठी से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. नववर्ष के प्रथम दिन एक तरफ लोग खुशियां मना रहे थे, तो दूसरी ओर प्रतापटांड निवासी अशोक महतो के पुत्र सूरज महतो और रूदल […]
भगवानपुर (वैशाली).
भगवानपुर थाने के प्रतापटांड गांव में पड़ोसियों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने गये एक व्यक्ति की सिर पर लाठी से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. नववर्ष के प्रथम दिन एक तरफ लोग खुशियां मना रहे थे, तो दूसरी ओर प्रतापटांड निवासी अशोक महतो के पुत्र सूरज महतो और रूदल महतो अपने पड़ोसी शिवजी महतो से झगड़ रहे थे व मारपीट पर उतारू थे. इसी बीच एक अन्य पड़ोसी 50 वर्षीय विशु महतो ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि इसको जान मार देगा क्या. इतना सुनते ही सूरज ने विशु के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया. विशु जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी.घटना के बाद दोनों भाई सूरज व रूदल अपने घर में बंद हो गये. वहीं स्थानीय लोगों ने सूरज के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर भगवानपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर में बंद हत्यारे दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी, जबकि विशु के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया. प्रतापटांड सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोग हत्यारे दोनों भाइयों को अपने कब्जे में लेने को बेताब थे, किंतु मुखिया राजेश कुमार और कुछ ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पुलिस को सौंप दिया.