ट्रक ने युवक को कुचला

आरा. कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के समीप ट्रक व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से चालक सहित ट्रक को जब्त कर लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 10:32 PM

आरा. कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के समीप ट्रक व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से चालक सहित ट्रक को जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार गजराजगंज थाना क्षेत्र के बरगहीं गांव निवासी उमाशंकर सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार अपने दोस्तों के साथ नववर्ष में मां काली बखोरापुर मंदिर के दर्शन करने बाइक से जा रहे थे कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही ट्रक ने बेला मोड़ के समीप बाइक में टक्कर मार दी, जिससे आशुतोष कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चालक सहित ट्रक को जब्त कर लिया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के घर मातमी सन्नाटा पसरा है.

ट्रैक्टर व सामान जल कर राख

बड़हरा/जगदीशपुर. प्रखंड क्षेत्र के पांडेय टोला गांव में रामचंद्र पांडेय के घर अचानक आग लगने से घर में रखे हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह पर आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में बेटी की शादी के लिए घर में रखे समान भी जल गया.

जगदीशपुर.स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनपुरा गांव में विद्युत प्रवाहित तार टूट कर ट्रैक्टर पर गिर पड़ा, जिससे पुआल से लदा ट्रैक्टर जल कर खाक हो गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार लखनपुरा गांव का ट्रैक्टर पर लदे पुआल पर विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर पड़ा, जिससे आग लग गयी.

Next Article

Exit mobile version