पटना:यूपी सरकार मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने में असफल साबित हुई है. वहां सांप्रदायिक हिंसा व दुष्कर्म के मामले में करीब छह हजार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी, लेकिन अब तक सिर्फ 200 लोगों की गिरफ्तारी हो सकी है. इस मामले में केंद्र हस्तक्षेप करे. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कारगिल चौक पर धरना में कही.
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार राहत शिविरों को बंद करने पर अमादा है. राहत शिविरों में पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान करने में भी सरकार असफल रही है. उन्होंने मुजफ्फरनगर के दंगे को भाजपा की सुनियोजित सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र इस मामले पर अब तक खामोश है.
पिछले दिनों माले की एक टीम मुजफ्फरनगर गयी थी. आठ जनवरी को हम खुद जायेंगे. राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र डीएम को भी सौंपा गया. मौके पर पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.